
बिहार में सनकी आशिक ने शादी में मचाया बवाल, स्टेज पर चढ़ किया कुछ ऐसा काम के सन्न रह गया दूल्हा
नालंदा। बिहार के नालंदा से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिसमें एक शादी समारोह में वरमाला पड़ने के समय दुल्हा – दुल्हन स्टेज पर खड़े थे, इसी बीच दुल्हन का सनकी आशिक वहां आ धमका और एकाएक उसने स्टेज पर चढ़ दुल्हन की मांग में सिंदूर भर दिया. यह पूरी घटना इतनी तेजी से हुई की दूल्हा भौचका सा बस सब देखता ही रह गया. आशिक की इस हरकत के बाद लोगों ने उसे धर दबोचा और जमकर उसकी पिटाई की गयी.
ये भी पढ़े :-पूर्व सीएम लालू यादव की हालत नाजुक, जानिए किन बीमारियों से ग्रसित है राजद सुप्रीमो?
जानकारी के मुताबिक़ यह पूरा मामला बिहार के हरनौत थाना क्षेत्र के सादिकपुर गांव है. जहाँ एक विवाह समारोह में जयमाला के सनकी प्रेमी ने स्टेज पर चढ़कर दुल्हन की मांग में सिंदूर भर दी। इसके बाद लडकी के घर वालों ने आशिक की जमकर धुनाई कर दी. घटना की सूचना मिलने के पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह युवक को माब लिंचिंग से बचाया। जख्मी शैलेंद्र राउत के पुत्र मुकेश कुमार को पुलिस इलाज के लिए सदर अस्पताल लाई। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को बेहतर इलाज के लिए विम्स रेफर कर दिया गया।
ये भी पढ़े :- राष्ट्रपति पद के विपक्ष उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का लखनऊ दौरा आज
शादी समारोह में शामिल हुए गाँववासियों ने बताया कि, ”वरण पासवान की बेटी की शादी थी। गांव में बारात आई थी। स्टेज पर दुल्हा-दूल्हन एक-दूसरे को वरमाला डालने के खड़े थे। इसको लेकर तैयारी चल रही थी, स्टेज पर और भी महिलाएं मौजूद थी। उसी दौरान युवती का कथित प्रेमी एकाएक स्टेज पर आ गया और दुल्हन की मांग सिंदूर से भर दिया। प्रेमी की इस हरकत को देखकर सभी लोग हैरान रह गए। इसके बाद हंगामा होने लगा। वधु पक्ष के लोग युवक की पिटाई करने लगे। थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों ने केस का आवेदन दिया है। जख्मी युवक इलाजरत है। जांचोपरांत पुलिस कार्रवाई करेगी। इस घटना के बाद शादी कैंसिल कर दी गई और बिना दुल्हन के ही बारात को लौटना पड़ा।”