India Rise Special

बिहार में अब आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को मिलेगी वेज बिरयानी और चिकन, सेविकाओं की भर्ती प्रक्रिया में भी हुआ बदलाव

पटना : पटना के बिहार (Bihar) में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण का ध्यान रखते हुए नीतीश सरकार(Nitish Sarkar) ने नई योजना की शुरुआत की हो गई. जिसके चलते बिहार के सभी आंगनबाड़ी केन्दों पर अब बच्चों को चिकन और वेज बिरयानी वितरण किये जाने का फैसला लिया गया है. इतना ही नहीं इसके साथ ही आंगनबाड़ी सेविका की होने वाली भर्ती प्रक्रिया में भी परिवर्तन किया गया है। सरकार के इस फैसले से बच्चों और आंगनबाड़ी केन्द्रों की सेविका के पद पर काम करने की चाहत रखने वाली महिलाओं को काफी फायदा होगा।

ये भी पढ़े :- डेफ ओलंपिक में गोल्‍ड मेडल जीतने वाले रितिक आनन्द का सीएम नीतीश कुमार करेंगे सम्मान और पीएम से डिनर पर मिलेंगे विजेता

बिहार सरकार चाहती है की बच्चों का पोषण सही ढंग से हो पाए, इसलिए ही आंगनबाड़ी केन्द्रों पर चिकन और वेज बिरयानी को शामिल किया गया है। सेविका की अब होगी सीधी नियुक्तिबिहार सरकार में समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने नई नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि, ”आंगनबाड़ी केन्दों पर बतौर सेविका की बहाल में बड़ा बदलाव किया जाएगा। अब सेविका की बहाली में मेधा सूची का ख्याल रखा जाएगा। इसके साथ ही बच्चों के सही पालन करने वाली महिलाओं को तरजीह दिया जाएगा। सेविका बहाली में अब सीधी नियुक्ति की जाएगी। इसमें किसी तरह की कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी।”

ये भी पढ़े :- जदयू का बड़ा खुलासा सांसद किंग महेंद्र के निधन के बाद कौन होगा इस सीट का नया उम्मीदवार ?

इसके आगे बोलते हुए मंत्री ने बताया कि, ”आम सभा लगाकर आंगनबाड़ी सेविका की बहाली को लेकर कई तरह की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। जिसके बाद चयन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए कई संसोधन किए गए हैं।” गौरतलब है कि पिछले दिनों सीएम नीतीश के मुख्यमंत्री जनता के दरबार कार्यक्रम में आंगबाड़ी सेविका बहाली को लेकर कई शिकायते आईं थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने इस पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को फटकार लगाते हुए इस मामले की देखन के लिए कहा था। इसके साथ ही उन्होंने बहाली प्रक्रिया में भी संसोधन का बात कही थी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: