अमेरिका में 15 वर्षीय छात्र ने स्कूल में 3 छात्रों को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
अमेरिका । मंगलवार को अमेरिका के मिशिगन के एक चौकाने वाली वारदात सामने आई है। मिशिगन में एक स्कूल के हाईस्कूल के 15 वर्षीय छात्र ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी । इस गोलीबारी में तीन छात्रो की मौत हो गयी है। वही एक शिक्षक समेत तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए है।
स्कूल के सुरक्षा कर्मियों द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार , स्कूल में गोलीबारी करने वाला 15 वर्षीय छात्र था। जिस से तुरंत ही मौकाए वारदात से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने घटना में घायल हुए लोगों और मृतको के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
इस साथ ही अधिकारियों ने इस मामले में बोलते हुए कहा कि, यह पूरी घटना दोपहर के बाद हुई है, स्कूल में कक्षाएं चल रहीं थीं। इस गोली बारी में मारे गए लोगों में एक 14 और 17 वर्षीय छात्रा तो 16 वर्षीय छात्र शामिल है। वहीं घायलों का इलाजे चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को आपातकालीन नंबर पर आए फोन के द्वारा मिली। छात्र ने पांच मिनट के अंदर ही 15-20 राउंड फायरिंग कर डाले।