इमरान खान ने कहा- तालिबान आतंकी संगठन नहीं, वह भी हैं सामान्य नागरिक
यूएन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बॉर्डर पर अफगानिस्तान की तरफ से तहरीके ए तालिबान पाकिस्तान के 6 हजार से ज्यादा आतंकवादी ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं।
अफगानिस्तान के अधिकांश भागों पर तालिबान अपना पर कब्जा जमा चुका है। वहीं आतंकी संगठन तालिबान पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान बहुत मेहरबान हैं। उन्हें तालिबान में गलतियां दिखती ही नहीं हैं। प्रधानमंत्री इमरान खान ने आतंकी संगठन तालिबान पर बड़ा बयान दिया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा है कि तालिबान कोई सैन्य संगठन नहीं है, बल्कि वह भी एक सामान्य नागरिक हैं।
कई बार पाकिस्तान पर तालिबान को वित्तीय मदद देने का आरोप लग चुका है। लेकिन हर बार वह नकार देता है। वह तालिबान को अफगानिस्तान सेना के खिलाफ सैन्य, वित्तीय और खुफिया सूचना मुहैया करता है। इस पर इमरान ने कहा कि यह बिल्कुल गलत है। जब से अमेरिका ने अफगानिस्तान में कार्रवाई शुरू की है, हजारों पाकिस्तानी मारे गए हैं।
वहीं यूएन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बॉर्डर पर अफगानिस्तान की तरफ से तहरीके ए तालिबान पाकिस्तान के 6 हजार से ज्यादा आतंकवादी ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। खबरों के मुताबिक, जब पीएम इमरान खान से पूछा गया कि हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि करीब 6,000 पाकिस्तानी लड़ाकू बॉर्डर पार कर तालिबान की मदद करने गए हैं? इसपर इमरान खान ने कहा कि यह बिल्कुल गलत बात है, वो हमें इस बात का सबूत क्यों नहीं देते हैं?
इमरान खान ने कहा कि पहले एक लाख शरणार्थियों के लिए कैंप थे, अब पांच लाख शरणार्थियों के लिए कैंप हैं। और ये तालिबान कोई सैन्य संगठन नहीं है। ये भी आम नागरिक हैं।आप इन्हें कैसे आतंकवाद के लिए सुरक्षित बता सकते हैं। इमरान खान ने एक इंटरव्यू में यह बात कही है।
यह भी पढ़ें- श्रीलंका में मिला दुनिया का सबसे बड़ा नीलम, साढ़ें सात अरब है कीमत