
कश्मीर मुद्दे पर अटकी इमरान खान की सुई, भारत को फिर दी गीदड़ भभकी
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर भारत को युद्ध और एटम बम की धमकी दी है. इमरान खान अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आते. कर्ज और भूखमरी की मार झेल रहे पाकिस्तान के बारे में ना सोचकर नींद से जागकर धमकी देकर फिर सो जाते हैं. ये पहली बार नहीं जब इमरान ने इस तरह की बयानबाजी की है. इससे पहले भी वह परमाणु बम का रौब दिखा चुके हैं.
एक चैनल के इंटरव्यू में इमरान खान ने कई बेतुकी बातें कही. इनमें से भारत को धमकी देने वाली बात भी एक है. इमरान खान ने एक विदेशी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि अगर कश्मीर समस्या का समाधान हो जाए तो एटम बम की जरूरत ही नहीं है.
जब कश्मीर के मुद्दे का एक समाधान हो जाएगा. दोनों पड़ोसी देश एक सभ्य नागरिक की तरह से रहेंगे. तब हमें परमाणु हथियारों की जरूरत नहीं पड़ेगी.
जो बाइडेन से लगाएंगें गुहार
खबरों के मुताबिक, इमरान खान ने इंटरव्यू में कहा कि वे जब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से मिलेंगे. तब वे जनमत संग्रह के जरिए कश्मीर के मुद्दे पर बात करेंगें. उसे सुलझाने की कोशिश करेंगें. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पर इमरान खान को पूरा भरोसा है. अगर अमेरिका ने इस मुद्दे पर अपनी इच्छा जताई तो इस समस्या का समाधान जरूर होगा.
बता दें कि एक बार इमरान खान ने कहा था कि दुनिया कश्मीर के मसले पर बीच में नहीं पड़ेगी तो युद्ध हो जाएगा. हमारी भारत के साथ तीन बार जंग हो चुकी है. जब से हमारे पास परमाणु हथियार है. भारत से एक बार भी युद्ध नहीं हुआ है.
इमरान खान की ये गीदड़ भभकियां नई नहीं हैं. वह सिर्फ दूसरे देशों का ध्यान खींचने के लिए ऐसा करते हैं.
इन धमकियों पर रक्षा विशेषज्ञ पीके सहगल कहते हैं कि पाकिस्तान की ये चालें और धमकियां अब काम नहीं करेंगीं. ये नया इंडिया है. सुनकर सिर्फ चुप नहीं रहता. उसे मुंहतोड़ जवाब भी देना आता है और इमरान की एटम बम वाली धमकी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए है.