
नई दिल्ली : देश में आगामी वर्ष की पहली तिमाही में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज भारतीय जनता पार्टी की अहम बैठक शुरू हो गई। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में राष्ट्रीय पदाधिकारियों के बैठक में आगामी पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान और रणनीति पर चर्चा की संभावना है। साथ इस बैठक में लखीम पुर खीरी हिंसा मामले कोरोना टीकाकरण समेत कृष कानून विरोधी आंदोलन पर भी विचार विमर्श किया जा सकता है।
गौरतलब है कि आगामी वर्ष के प्रारंभ में पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव निर्धारित हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी कोई भी कसर छोड़ना नहीं चाहती।
आपको बता दें कि पिछले 11 महीने से दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे किसान संगठनों और भारतीय किसान यूनियन के किसान नेताओं को फरवरी-मार्च में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें मनाने की कोशिश की जाएगी। साथी उन्हें तीनों कृष कानून के मसले सुलझा लिए जाने के लिए मनाया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष कृषि कानूनों पर राजनीति कर रहा है और वह किसानों को भड़काने का कार्य कर रहा है।
बता दें कि आज भारतीय जनता पार्टी के होने वाली इस बैठक में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव प्रचार की कमान और इसके चेहरे को लेकर भी चर्चा हो सकती है। उत्तर प्रदेश जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ही चेहरे पर चुनाव लड़ा जाएगा वही उत्तराखंड में पिछले 5 वर्षों में 5 मुख्यमंत्रियों को बदल दिया गया है जिसको देखते हुए पार्टी अपनी रणनीति तैयार करेगी जिसके चलते उसे आगामी विधानसभा चुनाव में खामियाजा न भुगतना पड़े।