
IITK ने किया आगाह! 15 अक्टूबर तक पीक पर होगी कोरोना की तीसरी लहर
कोरोना की तीसरी लहर अगस्त के अंत तक आ सकती है। इसका पीक 15 अक्तूबर के करीब आएगा और नवंबर की शुरुआत के साथ केसों में कमी आने लगेगी। IIT कानपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक व पद्मश्री प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने यह दावा किया है। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर संक्रमण की पहली लहर से ज्यादा और दूसरी से कम खतरनाक होगी।
प्रो. अग्रवाल अपने गणितीय मॉडल सूत्र के आधार पर कोरोना संक्रमण का आकलन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि तीसरी लहर के दौरान वैक्सीन से बड़ी राहत मिलेगी पर वायरस ने रूप बदला । तो संक्रमण तेजी से फैल सकता है। 1 उन्होंने देश में हुए वैक्सीनेशन के आधार पर मॉडल तैयार किया है।
स्टडी में तीन अहम बिंदु शामिल किए गए हैं जिसमें कहा गया कि कई लोग ऐसे होंगे, जो वैक्सीन नहीं लगवाएंगे, दूसरे ऐसे होंगे तो जो दोनों डोज लगवाने के बाद संक्रमित होंगे और तीसरे ऐसे जिनकी इम्युनिटी कमजोर हो चुकी होगी। इस आधार पर यह अनुमान है कि अनलॉक होते ही लोगों ने लापरवाही बरती, मास्क नहीं पहना और सोशल डिस्टेसिंग नहीं रखी तो तीसरी लहर अगस्त के अंत तक आ जाएगी।
प्रो. अग्रवाल के मुताबिक यह कितनी खतरनाक होगी, इसका अभी सिर्फ अनुमान ही लगाया जा सकता है। अगर कोई ऐसा म्यूटेंट आता है जो 25 फीसदी ज्यादा खतरनाक है। (इसमें डेल्टा प्लस शामिल नहीं है) तो तीसरी लहर ज्यादा खतरनाक हो सकती है। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर का आना तय है इसलिए मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का हर हाल में पालन करें और वैक्सीन लगवाएं।