
कोरोना पर आईआईटी प्रो. मनिंद्र अग्रवाल का बयान, कहा- तीसरी लहर में रोजाना 1 लाख लोग होंगे संक्रमित
आईआईटी प्रो मनिंद्र अग्रवाल ने कहा की अगर देश में डेल्टा के अलावा कोई नया म्युटेंट बना तो करोना कि तीसरी लहर जो कि अक्टूबर के अंत या नवंबर की शुरुआत में आ सकती है उसमें रोजाना तकरीबन 1 लाख लोग तक संक्रमित हो सकते हैं।
कानपूर : अभी कोरोना कि दूसरी लहर खत्म हुए और देश के हालात सुधरे हुए चंद रोज ही हुए हैं। वही कानपुर आईआईटी के प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल ने एक बड़ी ही भयानक और नई भविष्यवाणी कर दी है। जिसके अनुसार अक्टूबर या नवंबर में आने वाली तीसरी लहर में रोजाना तकरीबन 100000 लोग तक संक्रमित हो सकते हैं।
दरअसल प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल की यह कोई पहली भविष्यवाणी नहीं है। इससे पहले भी वह कोरोना को लेकर काफी सारी भविष्यवाणियां कर चुके हैं। अब उनका कहना है कि अगर देश में डेल्टा के अलावा कोई नया म्युटेंट बना तो कोरोना कि तीसरी लहर जो कि अक्टूबर के अंत या नवंबर की शुरुआत में आ सकती है उसमें रोजाना तकरीबन 100000 लोग तक संक्रमित हो सकते हैं।
लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह मयूटेंट कमजोर हुआ या फिर कोई नया म्युटेंट नहीं आया तो तीसरी लहर में रोजाना सिर्फ 40000 लोग ही संक्रमित होंगे जो कि एक लाख के मुकाबले काफी ज्यादा कम है। सरकार की ओर से जारी किए जा रहे संक्रमितों के आंकड़े और सीरो सर्वे की मदद से अपने मॉडल सूत्र के आधार पर उन्होंने रिपोर्ट तैयार की है। उनका कहना है कि तीसरी लहर आने पर वैक्सीन न लगवाने वाले 37 फीसदी लोगों पर अधिक खतरा होगा।
यह भी पढ़ें: मथुरा में मांस मदिरा की बिक्री पर सीएम की रोक, अफसरों को दिए निर्देश