IIT कानपुर के पूर्व छात्र अश्विनी वैष्णव बने मोदी कैबिनेट में रेल मंत्री
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले मंत्रिमंडल विस्तार में चुनावी जरूरतों के हिसाब से सामाजिक व क्षेत्रीय गणित साधने की कोशिश की है। पीएम नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में IIT कानपुर के पूर्व छात्र अश्विनी वैष्णव ने भी अपनी जगह पक्की की है। आईआईटी कानपुर से 1994 में M.TECH करने वाले अश्विनी वैष्णव को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है।
आपको बता दे कि पढ़ाई के दौरान वह IIT कानपुर के वर्तमान निदेशक प्रो. अभय करंदीकर के साथ हॉस्टल चार में रहा करते थे ।मोदी कैबिनेट के नए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं। इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट इंजीनियरिंग से एमटेक करने वाले अश्विनी पूर्व में IAS अधिकारी रह चुके हैं।
वह 2004 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निजी सचिव भी थे। वह ओडिशा से राज्यसभा सांसद रहे हैं।प्रो. अभय करंदीकर ने उनको बधाई देते हुए ट्वीट कर कहा है कि यह काफी गर्व का विषय है कि आईआईटियंस देश सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं। उनके साथ हॉस्टल में काफी अच्छा समय बिताया है। प्रो. अभय करंदीकर ने बताया कि उनके अनुभव से देश को लाभ मिलेगा।