Lifestyle
अगर आपके बाल कमजोर हो रहे हैं तो लगाएं ये घर पर बनाये ये तीन तेल
‘बालों में तेल लगाओ वरना बाल कमजोर हो जाएंगे’ कुछ इसी तरह का डायलॉग हर किसी ने सुना होगा। बालों में तेल लगाना सालों से चला आ रहा है। इससे बाल मजबूत ही नहीं बल्कि चमकीले भी होते हैं, तो चलिए जानते हैं कि आखिर वो कौन सा तेल है जिससे बालों को शाइन के साथ मजबूती भी मिलेगी और बालों का गिरना हो जाएगा छूमंतर।
प्याज के तेल का करें इस्तेमाल
बाजार में कई तरह की प्याज के तेल मिलते हैं, लेकिन इसके साथ ही कैमिकल्स भी मिले रहते हैं आप घर पर ही प्याज का तेल बनाएं। इसे बनाने के लिए तेल किसी लोहे के बर्तन में गर्म करें फिर इसमें प्याज और 1 कली लहसुन की डाल दें जब से भुन जाए और ठंड़ा हो जाए तब इसे निचोड़ कर किसी बोतल में भर लें।
आंवले का तेल
बाजार में कई आंवले के तेल आ रहे हैं आप उनका भी इस्तेमाल कर सकती हैं और घर पर बनाने के लिए कच्चे आंवले को नारियल के तेल में उबालकर ठंड़ा होने के बाद निचोड़ लें फिर बोतल में भर सकती हैं।
नारियल का तेल
बाजार में कई ब्रांड के नारियल के तेल होते हैं। आप उनका इस्तेमाल कर सकती हैं। नारियल के तेल से बालों की जड़ों में मसाज करें इससे काफी फायदा होगा।