
चेहरे में चाहते है कोरियन गर्ल्स जैसी चमक तो आज ही आजमाएं ये आसान टिप्स
खूबसूरत दिखना कौन नहीं चाहता है। जिसके लिए हम अक्सर बाजार में बिकने वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है। ताकि हम प्राकृतिक सुंदर नजर आ सके। लेकिन असल मे ऐसा हो नहीं पाता है। क्या आपको मालूम है , आपको प्राकृतिक सुंदर देने वाली चीजे बाजार में नहीं बल्कि आपके अपने ही किचन में मौजूद है। किचन में बहुत सी ऐसी चीज है जो आपकी त्वचा को हेल्दी बनाने के साथ आपको खूबसूरत भी बनाने का काम करती है।
आज हम इस खबर में ऐसे तमाम उपाय लाये है, जिनके इस्तेमाल से आप प्राकृतिक सुंदरता पा सकती है। इसके साथ ही आप कोरियन गर्ल्स जैसी खूबसूरती के हकदार हो सकते है। आइए जानते है कौन कौन से है वो नुस्खे…
घर बैठे ऐसे तैयार करें फेस पैक
पहला काम
आप दही को अपने चेहरे पर लगाकर लगभग 5 मिनट तक मसाज करें। ये आपकी त्वचा के लिए क्लींजर का काम करता है। इसके साथ ही यह चेहरे की धूल – मिट्टी को साफ करने का काम करता है। कुछ देर बाद सूती कपड़े से अपने चेहरे को साफ कर दे।
दूसरा काम
आप चीनी दरदरा पीस ले। इसके बाद आधा चम्मच दही में आधा चम्मच दरदरी चीनी मिला ले । इसके बाद इस मिश्रण को 5 मिनट तक चेहरे पर स्क्रब करे। यह उपाय आपके चेहरे से डेड स्किन को निकाल कर पोर्स क्लीन कर देता है।
तीसरा काम
एक कटोरी में एक चम्मच दही ले। इसमें एक चम्मच बादाम का तेल, मेथी पाउडर और थोड़ा गुलाबजल डाले। इस पैक की मोटी परत अपने चेहरे पर लागये। तकरीबन 15 मिनट बाद अपने चेहरे को साफ कर दे। इसके बाद इस पैक को मसाज करते हुए साफ कर दे।
चौथा काम
एलोवेरा जेल और गुलाबजल को मिलाकर अपनी हथेलियों पर रगड़ें। जब तक हाथों में गर्माहट न आ जाए इसे रगड़ते रहें। इसके बाद हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें और इसे चेहरे पर लगा रहने दें।