Lifestyle
आपके चेहरे पर अनचाहे बाल हैं, तो फॉलो करें दादी का नुस्खा
हर किसी को ग्लोइंग फेस पसंद है अगर आपके चेहरे पर बाल (Blackheads) निकलने लगें हैं तो ये ग्लो आपका खत्म कर देगा और चेहरा भद्दा लगने लगेगा। अधिकतक ऐसा ही होता है। मार्किट में कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स आते हैं। जिससे आप अपने फेस के डार्क मार्क और बालों (Blackheads) को हटा सकते हैं, लेकिन ऐसा लगातार करने से आपकी स्किन पर इसका गहरा प्रभाव पड़ सकता है, इसलिए आप घर पर बने प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें। इससे आप बालों को भी हटा पाएंगी और स्किन भी ग्लोइंग बन जाएगी।
कैसे बनाएं ये मास्क
- अखरोट के छिलके का पाउडर- 1 चम्मच
- शहद- 1 चम्मच
कैसे बनाएं
आपके घर में अखरोट तो आते ही हैं तो देर किस बात की आप फटाफट इन अखरोटों को पीस लें अब इसमें पीसे ओट्स भी मिला लें। अब इसमें केले को मैश कर लें। इस मिश्रण को आप उस जगह पर लगाएं जहां आपको इसकी जरूरत है। 5 मिनट तक इसे लगाएं और मसाज करें। हर हफ्ते इसे करेंगे तो अनचाहे बाल फेस से हमेशा के लिए दूर हो जाएंगे।
लागाएं जैल
हल्दी हमारे फेस और शरीर के लिए काफी फायदेमंद होती है। वहीं इसके साथ पपीता मिल जाए तो कहने ही क्या, तो आपको करना क्या है कि पपीते के जैल में एक चुटकी हल्दी मिला देना है। अब इस मिश्रण को अच्छे से मिला और इसे फेस पर अप्लाई करें। हल्के हाथ से रगड़ें और कुछ देर बार फेस धो लें। ऐसा हफ्ते में करने से आपको रिजल्ट मिल जाएगा।