
दांत के दर्द से है परेशान तो , अपनाए ये उपाय ,मिलेगा जल्द निजात
दांतों में दर्द किसी भी कारण से हो सकता है या तो कुछ गलत खा लेने ये या किसी और वजह से, लेकिन अगर इसका इलाज सही समय पर ना किया जाए तो ये और भी ज्यादा पेनफुल हो जाता है। दांतों का दर्द ना केवल दांत तक ये बढ़कर कान से सिर तक भी पहुंच सकता है, तो चलिए जानते हैं इस दर्द के जल्द ठीक होने का नुस्खा।
पानी में सेंधा नमक डालकर करें कुल्ला
गुनगुने पानी में सेंधा नमक मिलाकर कुल्ला करने से मुंह के दर्द में काफी फायदा होता है। इससे कुल्ला से बैक्टीरिया भी मर जाते हैं। अगर आपने दांतों में दर्द के साथ सूजन भी है तो ये उससे भी निजात दिलाता है।
हींग नींबू का करें इस्तेमाल
2 चुटकी हींग में 1 चम्मच नींबू का रस डालकर पेस्ट बना लें और इसे रूई की मदद से दर्द की जगह पर लगाएं। ऐसा करने से ये काफी जल्दी आपको दर्द से निजात दिलाता है।
प्याज से भी मिलता है आराम
दांतों में सूजन है तो प्याज इसके लिए काफी फायदेमंद होता है। प्याज में एंटी इंफ्लेमेंटरी गुण होते हैं। जो दांतों के बैक्टीरिया को खत्म कर देता है और सूजन को भी खत्म कर देता है। करना क्या है कि प्याज के टुकड़े को दांतों के बीच में दबा लें इससे जल्द राहत मिलेगी।
लौंग के तेल कर करें इस्तेमाल
बता दें कि लौंग के तेल में एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। जो बैक्टीरिया को दूर करने में काफी मदद करता है। आप लौंग के तेल को रुई में लगाकर दांत के बीच में दबा लें ये सूजन को कम करने में सबसे मददगार है।
ज्वार को चबाएं
ज्वार में एंटी बायोटिक गुण होते हैं और ये बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करता है। इसके इस्तेमाल के लिए आप इसे पीस कर इसके पाउडर को चबा कर थूक दें। इससे जल्द आराम मिलेगा।