मसूड़ों से खून आने वाले खून से है परेशान तो, आजमाएं दादी का ये कारगर उपाय, मिलेगा जल्द निजात
आजकल हर दूसरे इंसान की यह परेशानी है की उसके मसूड़ों से खून आता है। मुंह से महक आती है। दरअसल हम ओरल हेल्थ का ध्यान नहीं रख पाते हैं। ऐसे में ब्लीडिंग की समस्या हो जाती है। अगर आपको भी यही समस्या है तो फटाफट करे लें इसका इलाज वरना हो सकती है आपको बड़ी परेशानी।
लौंग का तेल
अगर दांतो से लगातार ब्लीडिंग हो रही है तो आप लौंग का तेल लगा सकते हैं। ये मसूड़ों से बह रहे खून को जल्द ठीक करने में मदद करेगा।
हल्दी
दांतों से ब्लीडिंग दूर करने का हल्दी सबसे आसान उपाए है। हल्दी एक औषधि के रूप में काम करती है। हल्दी में एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं। जो घाव को भरने में मदद करते हैं। ये सूजन और मसूड़ों की समस्या को दूर करता है।
नमक के पानी से कुल्ला
मसूड़ों से खून निकलने पर आप नमक के पानी से कुल्ला भी कर सकते हैं। आप दिन में 2 बार कुल्ला करेंगे तो ये आपके लिए काफी फायदेमंद होगा।