गणतंत्र दिवस के मौके पर बना रहे हैं घूमने का प्लान तो, राजस्थान की इन जगहों का करें रुख …
गणतन्त्र दिवस के मौके पर अगर आप भी घूमने का बना रहे है प्लान तो आपके लिए ये लेख बहुत ख़ास होने वाला है। क्योंकी आज हम आपको इस लेख में आपको राजस्थान की उन जगहों के बारे में बताने जा रहे है , जहाँ पहुँच आपको देशभक्ति चरम पर पहुंच जाएगी। लोग अक्सर गणतन्त्र दिवस पर दिल्ली में इंडिया गेट, लाल किला आदि जगहों पर गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट करने पहुंचते है। लेकिन आज हम आपको कुछ नई जगहों के बारे में बताने जा रहे है। आइए जानते हैं।
जैसलमेर वार म्यूजियम
26 जनवरी के दिन राजस्थान में घूमने की बात होती है तो सबसे पहले जैसलमेर में मौजूद वार म्यूजियम का जिक्र ज़रूर किया जाता है। कहा जाता है कि इस वार म्यूजियम को साल 1971 में लड़ी ‘लोंगेवाला की लड़ाई’ में शहीद सैनिकों को सम्मानित करने के लिए की गई थी। यहां टैंकों, तोपों और सैन्य वाहनों के साथ, ट्राफियां और पुराने उपकरणों का भी प्रदर्शन किया जाता है। इसमें भारतीय सेना, प्रथम विश्व युद्ध, चक्र योद्धाओं, सियाचिन योद्धाओं की उपकरण और तस्वीरें भी हैं। ऐसे में अगर आप राजस्थान जा रहे हैं तो सबसे पहले आप इस ऐतिहासिक जगह पर घूमने जा सकते हैं ।
मुनाबाव बॉर्डर
मुनाबाव बॉर्डर गणतन्त्र दिवस के अवसर पर घुमने के लिए बेहतरीन जगह मानी जा सकती है। इस स्थान पर पर परिवार या दोस्तों के साथ गहने पहुंच जाना चाहिए। आपको बता दें कि यहां भारत-पाकिस्तान का बॉर्डर लगता है और 26 जनवरी के मौके पर हजारों लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं। 26 जनवरी के दिन यहां देश भक्ति कार्यक्रम का आयोजन होता है और साथ में परेड का भी आयोजन होता है। कहा जाता है कि पाकिस्तान के मध्य चलने वाली रेल, थार एक्सप्रेस, मुनाबाव से ही चलती है।
लोंगेवाला बॉर्डर
राजस्थान की एक ऐसी जगह जहां सिर्फ 26 जनवरी ही नहीं बल्कि हर समय देशी और विदेशी सैलानी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। अगर आप साल 1971 के युद्द की जीत की यादें ताजा करना चाहते हैं और 26 जनवरी के महोत्सव में शामिल होना चाहते हैं लोंगेवाला बॉर्डर आपको ज़रूर पहुंचना चाहिए। गणतंत्र दिवस के मौके पर यहां परेड के साथ-साथ रिट्रीट समारोह का भी आयोजन होता है। इस बॉर्डर के पास तनोट माता मंदिर है जो काफी ही लोकप्रिय मंदिर है। आपको बता दें कि यह फेमस जगह राजस्थान के जैसलमेर में है।