लॉकडाउन के बाद घूमने का बना रहे हैं प्लान तो Travel Insurance कराना न भूलें, ये हैं इसके फायदे !
कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण टूरिज्म इंडस्ट्री कुछ दिनों के लिए एकदम ठप पड़ गई थी। हालांकि, अब राज्यों द्वारा लॉकडाउन जैसी पाबंदियों में काफी हद तक छूट देने के बाद से लोग बाहर निकलने और घूमने का प्लान बना रहे हैं। लोगों के ट्रिप प्लान करने से अब टूरिज्म इंडस्ट्री को भी पुराने दिन लौट आने की उम्मीद है। ऐसे में अगर आप भी ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए घूमने जा सकते हैं।
कोरोना के इस दौर में घूमने जाना थोड़ा रिस्की लग रहा है। अगर आप बेफिक्र होकर ट्रिप एन्जॉय करना चाहते हैं तो हम यही कहेंगे कि ट्रैवल इंश्योरेंस जरूर करा लें। अब आप सोच रहे होंगे कि, लाइफ इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, कार इंश्योरेंस तो सुना है, अब ये Travel Insurance क्या चीज है, इससे होगा क्या? तो हम आपको बता दें की ट्रैवल इंश्योरेंस करवाने के बाद आप मेडिकल खर्च, कागजात या सामान खोने, अन्य तरह की मुश्किलों से बेफिक्र हो कर अपने सफर का लुफ्त उठा सकेंगे।
आखिर Travel Insurance क्यों जरूरी है ?
1. सफर के दौरान मेडिकल खर्च
सफर पर निकलने से पहले हम सारी बुकिंग और प्लानिंग कर लेते हैं। लेकिन अगर यात्रा के दौरान किसी को कोई चोट लग जाए या फिर तबीयत खराब हो जाए तो क्या करेंगे? ऐसी स्थिति में Travel Insurance पॉलिसी आपकी मदद करेगी। अगर व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती होना पड़े तो ट्रैवल इंश्योरेंस के तहत उन्हें हर दिन का अलाउंस मिलता है। जितने दिन व्यक्ति भर्ती रहे, उतने दिन के हिसाब से डेली अलाउंस का भुगतान किया जाता है।
2. इमरजेंसी में मिलेगी मदद
ट्रैवल इंश्योरेंस से आपको सभी तरह की इमरजेंसी में मदद मिलेगी। जैसे कि, अगर आपको इमरजेंसी में होटल वगैरह चेंज करना पड़ जाए, तो यह खर्च भी ट्रैवल इंश्योरेंस में कवर हो सकता है। यह भी पॉलिसी पर निर्भर करता है।
3. ट्रिप कैंसिल होने पर
कोरोना महामारी की वजह से कई बार फ्लाइट रद्द हो गई जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ऐसे में ट्रैवल इंश्योरेंस से किसी प्राकृतिक आपदा की वजह से ट्रिप कैंसिल हो जाए तो इस परिस्थिति में भी पॉलिसी से मदद मिलती है। भारतीय रेल (आईआरसीटीसी) 1 रुपये से भी कम प्रीमियम में ट्रैवल इंश्योरेंस देती है।
4.दुर्घटना में चोट या मौत
कल किसने देखा ? Travel Insurance पॉलिसी में दुर्घटना में आई चोट को भी कवर किया जाता है। इन पॉलिसी में दुर्घटना में हुई मौत पर भी कवरेज उपलब्ध है।