
Corona Vaccine लेने जा रहे हैं तो इस बात का जरूर रखें ध्यान, वरना Vaccine से नहीं होगा फायदा !
कोरोना महामारी से पूरा विश्व बहुत ही प्रभावित हुआ है। हालांकि, Corona Vaccine आ जाने से अब लोगों में थोड़ी राहत आई है। लेकिन कोरोना का खतरा अभी भी टला नहीं है।
दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर आशंका बढ़ती जा रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना के तीसरे लहर से बचने के लिए वैक्सीनेशन अभियान को और तेज करने की आवश्यकता है।
मौजूदा समय में कोरोना से बचाव के लिए लोगों को Corona Vaccine की दो डोज दी जा रही है। दूसरी डोज से बनी मजबूत एंटीबॉडीज कोरोना से बचाने में ज्यादा कारगर साबित है।
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के शोधकर्ताओं के मुताबिक लोगों को Corona Vaccine के दोनों डोज लेना बहुत जरूरी है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, वैक्सीन की दूसरी डोज इन पहले से बनी एंटीबॉडीज को शक्तिशाली बनाने के साथ इसकी मात्रा बढ़ाने के लिए काफी आवश्यक है।
शोधकर्ताओं का कहना है कि, कोरोना से बचाव के लिए शरीर में मजबूत एंटीबॉडीज का होना काफी जरूरी है। शरीर में एंटीबॉडीज तभी मजबूत हो पाएंगी जब सभी लोग कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लेंगे। कोरोना की तीसरी लहर से सुरक्षित रखने में वैक्सीन की दूसरी डोज की भूमिका काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
ऐसे में कोरोना की पहली डोज लेने के बाद दूसरी डोज लेने में कोताही न बरतें। दूसरी डोज के बिना पहली डोज किसी काम की नहीं है। कोरोना से बचने के लिए वैक्सीनेशन हो जाने के बाद भी मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करें।
ये भी पढ़ें:- हेल्थ : कंप्यूटर का अधिक करते हैं इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान, हो सकती हैं ये गंभीर समस्याएं !