
लम्बे बालों के है शौकीन तो अपनाए ये उपाय, जल्द दिखेगा असर
आजकल की लाइफ इतनी ज्यादा बिजी हो गई है कि हम अपने ऊपर ध्यान ही नहीं दे पाते हैं। काम के प्रेशर से हमारी स्किन और बाल खराब हो जाते हैं। धीरे-धीरे वे झड़ने लगते हैं और हमारे सिर की स्कैल्प दिखने लगाती है इतना ही नहीं फ्रीजी और बेरंगे हो जाते हैं तो आखिर ऐसा क्या करें जिससे हमारे बाल और भी घने काले और मजबूत हो जाएं। तो बता दें कि बालों के लिए देसी घी रामबाण का काम करता है। इससे बाल मजबूत ही नहीं बल्कि शाइन भी करने लगेंगे।
बालों पर ऐसें करें प्रयोग
देसी घी को सीधा बालों पर लगाएं। जड़ों में लगाने के बाद इसकी हल्के हाथों से मसाज करें। इससे बाल गिरने भी कम होंगे और बालों में शाइन भी आएंगी।
घी से करें कंडीशनिंग
मार्किट के कंडीशनर से आप परेशान हैं और अगर वो आपको अच्छा रिजल्ट नहीं दे पा रहे हैं तो आप देसी घी को लेयर में लगा कर शॉवर कैप पहन कर ओवर नाइट के लिए छोड़ दें। अगल सुबह ताजे पानी से सिर में शैम्पू कर लें।
दो मूहे बाल भी होंगे दूर
देसी घी में काफी पोषण होता है और अगर घर का बना हुआ है तो बात ही क्या है. इस घी को बालों की टेल पर भी लगाएं। ये दो मूंहे बालों की समस्या को दूर करेंगा।
डैंड्रफ कर दूर
अगर आप डैंड्रफ से परेशान हैं तो देसी घी में नींबू डाल कर बालों की जड़ों में लगाएं। ये आपके बालों से डैंड्रफ छूमंतर कर देगा।