India Rise Special

अगर आप भी करने जा रहे है अमरनाथ यात्रा , तो इस ऐप को करें डाउनलोड , मिलेगा ये लाभ

श्रीनगर : यदि अगर आप भी अमरनाथ यात्रा पर जाने का प्लान कर रहे है, तो आपके लिए यह खबर बहुत ख़ास होने वाली है. अमरनाथ यात्रा काफी लम्बी यात्रा है ऐसे में स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने पर एप आपका सबसे बड़ा साथी और मार्गदर्शक साबित होगा। अमरनाथ की पवित्र गुफा की वार्षिक तीर्थयात्रा में शामिल होने के लिए देश-विदेश से आ रहे श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य और चिकित्सा सुविधाओं की निगरानी मोबाइल एप्लीकेशन Yatra22 और वेबपेज yatra22.com करेगा।

ये भी पढ़े :- इस तारीख से हरियाणा में सिंगल यूज प्लास्टिक हुई बैन, उपयोग करने लगेगा एक लाख रुपए का जुर्माना

इस एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर और आइओएस प्लेटफार्म पर उपलब्ध इस मोबाइल एप को कोई भी डाउनलोड कर सकता है। वेब ब्राउजर की मदद से भी इनका लाभ लिया जा सकता है। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव मनोज कुमार द्विवेदी ने बुधवार को Yatra22 और yatra22.com को जारी करते हुए बताया कि, ”लखनपुर से लेकर पवित्र गुफा तक श्रद्धालुओं के लिए 150 स्वास्थ्य केंद्र व शीविर स्थापित किए गए हैं। यह सभी मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है।”

ये भी पढ़े :- हिमाचल प्रदेश सरकार ने शुरू की ‘नारी को नमन’ योजना, अब से एचआरटीसी बसों में महिलाओं का आधा लगेगा किराया

एक क्लिक पर मिलेगे स्वास्थ्य सुविधाएँ 

इसके आगे एप की जानकारी देते हुए मनोज द्विवेदी ने बताया कि, ”श्री अमरनाथ जी की यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 1500 स्वास्थ्यकर्मी भी तैनात किए गए हैं। Yatra22 एप्लीकेशन जल्द ही प्रदेश के सभी 3500 स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों को भी कवर करेगी। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा गया है। जारी किए गए Mobile App में 102 और 108 नंबर की सुविधा वाली 200 से ज्यादा एंबुलेंस भी उपलब्ध हैं, जिन्हें श्रद्धालु रियल टाइम के आधार पर अपनी आवश्यक्तानुसार प्राप्त कर सकते हैं। इस एप्लिकेशन का एक बटन दबाने से निकटवर्ती एंबुलेंस चालक तुरंत सक्रिय हो जाएगा और गूगल मैप की मदद से जल्द ही मौके पर पहुंच जाएगा।”

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: