![](/wp-content/uploads/2022/04/download-76-1.jpeg)
Entertainment
“RRR or KGF जैसी फिल्में बनाओगे तो हमारे लौंडे विमल गुटखा ही बेचेंगे न” : अभिनेता सौरभ शुक्ला
रेड, जॉली LLB, तड़प, पीके, और बर्फी जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाले दिग्गज अभिनेता सौरभ शुक्ला का आखिर कौन नहीं जानता होगा। इस बीच सौरभ शुक्ला सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहे हैं। दरअसल, सौरभ शुक्ला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने तंबाकू ऐड करने वाले स्टार्स पर तंज कसा है।
सौरभ शुक्ला ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि “RRR or KGF जैसी फिल्में बनाओगे तो हमारे लौंडे विमल गुटका ही बेचेंगे न”। अभिनेता के इस पोस्ट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। और लाइक्स के साथ लाखों कमेंट्स मिल रहे हैं।