बैंक में एक से अधिक अकाउंट होने पर हैं कई नुकसान, यहाँ जानें कैसे बंद कर सकते हैं बिना जरूरत वाला अकाउंट ?
बैंक में एकाउंट होना बहुत ही जरुरी होता है। लेकिन कई बार हम बिना जरूरत के कई सारे बैंक अकाउंट खुलवा लेते हैं और फिर बाद में उसको मेंटेन नहीं कर पाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि बैंक में एक से अधिक अकाउंट खुलवाने के कई नुकसान हैं।
दरअसल बैंक खाता रखने के लिए मिनिमम बैलेंस मेनटेन करना होता है। साथ ही, ऐसा नहीं करने पर बैंक आपसे इसके लिए भारी चार्ज भी वसूलता है। इसलिए एक से अधिक बैंक एकाउंट घाटे का सौदा हो सकता है।
बैंक खाते कई तरह के होते हैं। जो लोग नौकरी पेशा है उनके अधिकतर एक से अधिक अकाउंट होते हैं। ऐसे लोग अक्सर एक सैलरी अकाउंट और एक अलग पर्सनल सेविंग अकाउंट रखते हैं।
जो की बाद में नुकसानदेह साबित हो सकता है। दरअसल सेविंग अकाउंट पर मिनिमम बैलेंस की लिमिट होती है जो की बैंक तय करते हैं। मिनिमम बैलेंस की लिमिट नहीं होने पर पैनाल्टी देनी होती है।
कई सारे अकाउंट होने पर आपको सालाना मेंटनेंस फीस और सर्विस चार्ज देना पड़ेगा। वहीं क्रेडिट औऱ डेबिट कार्ड के भी चार्ज देने होते हैं। जिससे इसमें भी आपको नुकसान उठाना पड़ता है, क्योंकि आप जितने ज्यादा कार्ड लेंगे आपको उतने ज्यादा पैसे देने होंगे। अगर आपके एक से अधिक बैंक अकाउंट हैं तो परेशान होने वाली कोई बात नहीं है। आप गैरजरूरी खातों को बंद भी करवा सकते हैं।
यहां जानें कैसे आप अपने अकाउंट को बंद करा सकते हैं ?
सबसे पहले खाता बंद करने के लिए आपको एक अकाउंट क्लोजर फॉर्म भरना होगा। ये फार्म आपको बैंक की शाखा में मिलेगा।
इस फॉर्म में आपको यह बताना पड़ेगा कि आप खाता क्यों बंद कर रहे हैं। खाता ज्वाइंट अकाउंट होने पर फॉर्म पर सभी खाताधारकों का हस्ताक्षर लगेगा।
इसके साथ ही आपको एक दूसरे फार्म में अपने उस खाते की जानकारी देनी होगी, जिसमें आप बंद होने वाले अकाउंट में बचा पैसा ट्रांसफर कराना चाहते हैं।
खाता बंद करने के लिए कितना लगेगा चार्ज-
खाता खुलने के 14 दिन के अंदर बंद करवाने पर कोई चार्ज नहीं देना होता है, 14 दिन बाद से लेकर एक साल पूरा होने से पहले उसे बंद कराते हैं तो आपको खाता क्लोजर चार्ज देना पड़ सकता है।
खाता बंद करवाने के लिए लगने वाले डॉक्यूमेंट –
इस्तेमाल नहीं की गई चेकबुक और डेबिट कार्ड बैंक क्लोजर फॉर्म के साथ जमा करना होगा।
यह भी पढ़ें: स्वयं सहायता समूहों का उत्पाद अब फ्लिपकार्ट में माध्यम से भी जाएगा बेचा, हुआ करार