मायके से नहीं लौटी पत्नी तो गुस्साए पति ने लगाई फांसी, वीडियो बनाकर कही ये बात
उत्तराखंड। उत्तराखंड के सितारगंज में एक पत्नी के ससुराल आने से इनकार करने से गुस्साए पति ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। युवक ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया , जिसमें उसने आत्महत्या की वजह अपनी पत्नी और ससुराल वालों को ठहराया हैं । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सितारगंज के चिंतीमाजरा स्थित जीएस कॉलोनी निवासी शानू शेख पिता नबी अहमद का निकाह उत्तर प्रदेश के रामपुर स्थित गांव बदनपुर से हुआ था।
शानू का यह प्रेम विवाह था। घरेलू विवाद की वजह से शानू की पत्नी काफी समय से मायके में है। शानू के रिश्तेदार यूसुफ के अनुसार,शानू शनिवार को अपनी पत्नी को लाने के लिये ससुराल गया था। उसकी पत्नी ने उसके साथ आने से साफ मना कर दिया। इस पर शानू वहां से निकल गया, लेकिन वह घर लौटने के बजाय बरेली जिले के गांव टांडा चला गया और वहां एक बाग में रुक गया।
शानू ने बाग में ही अपने फोन से एक वीडियो बनाया , जिसमें उसने अपनी आत्महत्या की वजह साफ तौर पर बताई है। पालिका सभासद अकरम बेग ने बताया कि, बरेली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वीडियो में शानू ने पत्नी और ससुरालियों को आत्महत्या के लिये उकसाने का जिम्मेदार बताया है। बताया कि बरेली पुलिस मामले की जांच कर रही है।