
पसीने से आती है बदबू तो आज आजमाएं ये उपाय, मिलेगी दुर्गंध से निजात
अक्सर लोगों को ये समस्या रहती है की उनके पसीने की वजह से उनके अंडरआर्म्स से बदबू की समस्या रहती है। पसीने से आने वाली ये बदबू हमे लोगों के बीच शर्मिंदा करने का काम करती है। इससे निजात करने के लोग परफ्यूम व डीओ का प्रयोग करते है, पर इसका प्रयोग आपको कुछ समय के लिए ही इस बदबू से राहत दिला सकता है। लेकिन आज हम आपके लिए ऐसे उपाय लेकर आए है जिससे आपको हमेशा के लिए इस समस्या से निजात मिल पाएगा । आइए जानते है कौन से है वो उपाय…..
ये उपाय दिलाएंगे पसीने की बदबू से निजात
– 1/4 हिस्सा टैपिओका (कसावा) का आटा, 1/4 हिस्सा बेकिंग सोडा, 1/3 हिस्सा नारियल तेल, 3-4 बूंद खसखस या चंदन का एसेंशियल ऑयल मिलाकर एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर लें और जरूरतानुसार नहाकर अंडरआर्म्स पर लगाएं.
– 1/4 हिस्सा बेकिंग सोडा, 1/4 हिस्सा कोर्न स्टार्च, 1/3 हिस्सा आलमंड ऑयल और 4-5 बूंद किसी भी एसेंशियल ऑयल की अच्छी तरह मिलाएं और एक कंटेनर में स्टोर कर लें. अंडरआर्म्स की बदबू दूर करने के लिए जरूरतानुसार या बाहर जाने से पहले बगल पर लगा लें.
– 1/4 हिस्सा बेकिंग सोडा, 1/4 हिस्सा अरारोट का आटा, 1/3 हिस्सा नारियल तेल और 4-5 बूंद नीम के एसेंशियल ऑयल को मिलाकर बगल पर लगाएं. इस मिश्रण को भी एक कंटेनर में स्टोर कर लें और जरूरत पड़ने पर बगल की बदबू दूर करने के लिए लगाएं.