दहेज की मांग न पूरी होने पर पति ने पत्नी के साथ कि ऐसी हरकत, जानकर हो जाएंगे हैरान
विकासनगर। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सहसपुर में दहेज में मांगी जा रहे एक लाख रुपये की मांग न पूरी होने पर पति ने पत्नी के साथ बदसलूकी कर उसे घर से निकाला और फिर उसे तीन तलाक दे दिया। पीड़िता द्वारा की गई शिकायत पर पुलिस ने पति समेत ससुराल पक्ष के छः लोगों के खिलाफ पीटने, दहेज प्रतिषेध अधिनियम व मुस्लिम विवाह संरक्षण एक्ट में मुकदमा दर्ज कर किया है।
पीड़िता ने प्रतीतपुर थाने मे अपनीं शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि, “महिला का निकाह 18 मार्च 2017 को जुल्फान निवासी रेडापुर सहसपुर के साथ हुआ था। जुल्फान व उसके परिवार वाले आए दिन उसे कम दहेज लाने का ताना देते रहते थे। विरोध करने पर पीटते थे। 20 नवंबर 2018 को ससुराल पक्ष ने पीटकर उसे घर से निकाल दिया। इसी बीच उसके मायके पक्ष ने जब ससुराल वालों को कई बार मनाने की कोशिश की, तो वह लोग नहीं माने। आरोप है कि ससुराल पक्ष विवाहिता को वापस घर में रखने की एवज में बाइक और एक लाख रुपये नकद मांग रहे थे।”
इसके आगे पीड़िता ने पुलिस को बताया कि, 4 जनवरी को उसका पति जुल्फान उसे एक दिन रास्ते मे मिला जहाँ उसने उसे तलाक दे दिया। पति ने पीड़िता को बताया कि, वह दूसरी शादी करने वाला है, अब उसे उसकी कोई जरूरत नहीं हैं । शिकायत के आधार पर पुलिस ने महिला के पति जुल्फान, सास खुर्शीदा, ससुर गुलफाम, ननद रुबीना, देवर फुरकान, ननद आश्मीन निवासीगण रेड़ापुर सहसपुर के खिलाफ पीटने, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी, दहेज प्रतिषेध अधिनियम व मुस्लिम विवाह संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष सहसपुर विनोद राणा के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।