![](/wp-content/uploads/2021/10/images-58-1-640x470.jpeg)
क्या आपकी हथेली पर भी नहीं चढ़ता मेहंदी का रंग, इस करवा चौथ आजमाएं से तरीके
इन दिनों महिलाएं करवा चौथ की तैयारी में लगी हुई है। यह व्रत हर सुहागिन महिला के लिए किसी सौभाग्य से कम नहीं है। इस दिन औरतें अपनी पति दीर्घ आयु के लिए निर्जला व्रत रखते है। महिलाएं शाम को चांद को देख कर अपना व्रत खोलती है। इस व्रत के लिए महिलाएं 16 श्रृंगार करती है।
16 श्रृंगार में खास तौर पर महिलाएं मेंहदी लगाती है। पर अक्सर महिलाओं के साथ ये समस्या रहती है कि उनके हाथ में रंग नहीं चढ़ता है। इसके लिए हम आपके लिए मेंहदी के कुछ ऐसे टिप्स लेकर आये है जिससे आपके मेंहदी का रंग चढ़ जायेगा । जिससे अपनाकर आप मेंहदी का रंग चढ़ जाएगा और आप की खूबसूरती को चार चांद लगाएंगा। आइए जानते है इसके बारे में-
1. हाथों में मेहंदी लगाने से पहले उसे अच्छी तरह से जरूर धो लें. इससे हाथों में लगे सभी डस्ट पार्टिकल्स निकल जाएंगे. हाथ साफ रहने पर मेहंदी का रंग गाढ़ा चढ़ेगा.
2. कई बार लोग समय की कमी के कारण मेहंदी लगाने के 2 से 3 घंटे बाद ही हाथों को धो देते हैं. ऐसे में मेहंदी डार्क नहीं हो पाती है. कोशिश करें कि मेहंदी लगवाने के कम से कम 5 से 6 घंटे बाद ही हाथों पर से मेहंदी हटाएं. इसके अलावा आप बार-बार हाथों को हिलाने से भी बचें.
3. जब आपकी मेहंदी सूख जाए तो इसके ऊपर नींबू, चीनी और पानी का घोल जरूर लगाएं. इसे लगाने से मेहंदी बहुत देर तक हाथों में लगी रहती है और यह निकलती नहीं है. यह मेहंदी के रंग को भी डार्क करती है. इस घोल को बनाने के लिए 1 चम्मच चीनी, 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच पानी मिलाकर कॉटन की मदद से मेहंदी पर लगाएं.
4. हाथों में मेहंदी लगवाने के बाद इसे लौंग का सेक दें. इसके लिए रोटी बनाने वाले तवे पर 3 से 4 लौंग डाले और उससे निकलने वाले धुएं से हाथों को सेकें. इससे आपकी मेहंदी बहुत डार्क हो जाएगी.
5. मेहंदी सूखने के बाद कोशिश करें कि हाथों को पानी से ना धोएं. मेहंदी हटाने के लिए दोनों हाथों को आपस में रगड़ें और सारी मेहंदी निकाल दें. इसके साथ ही कोशिश करें कि 12 घंटे तक हाथों में साबुन ना लगने दें.
6. मेहंदी हटाने के बाद दोनों हाथों में सरसों का तेल जरूर लगाएं. अगर आप चाहें तो सरसों के तेल में थोड़ा चूना मिलाकर हाथों पर लगाएं. इससे मेहंदी बिल्कुल डार्क और खूबसूरत लगने लगेगी.