उत्तराखंड में न्यू ईयर और क्रिसमस सेलिब्रेशन किया तो होगी कार्रवाही, जानिए क्यों लगी पाबन्दियाँ?
देहरादून। उत्तराखंड में ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी देहरादून में पुलिस ने होटल, बार, रेस्टोरेंट और माल में न्यू ईयर और क्रिसमस सेलिब्रेशन पर रोक लगा दी गयी है। राजपुर थानाध्यक्ष मोहन सिंह द्वारा आयोजित बैठक में कहा कि, “यदि किसी भी जगह क्रिसमस और नववर्ष को लेकर कोई बड़ा आयोजन होता है तो पहले उन्हें कार्यक्रम की अनुमति पुलिस से लेनी होगी।”
इसके साथ ही थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि, ” संचालक क्रिसमस व नववर्ष के दौरान माल में आने वाले वाहनों के पार्किंग के लिए उचित व्यवस्था व अतिरिक्त गार्ड नियुक्त करेंगे। उन्होंने बार संचालकों को निर्देशित किया गया कि उनके बार में आने वालें ग्राहकों के वाहन की पार्किंग की उचित व्यवस्था करें। रात 11 बजे के बाद किसी भी हालत में बार संचालित नहीं करेंगे। यदि इसके बाद भी कोई बार चलता हुआ मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”
इसके साथ ही बैठक में थानाध्यक्ष ने खास दिनो पर ट्रैफिक को लेकर माल संचालकों को निर्देशित करते हुए कहा कि, ” वह माल के आगे खड़े होने वाले उबेर व ओला कैब वाहनों के पार्किंग के लिए अपने स्तर से उचित व्यवस्था करेंगे। माल के आगे ग्राहकों के वाहनों से जाम की स्थिति होने पर माल संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।”