आईडीबीआई बैंक ने निकाली 650 असिस्टेंट मैनेजर की भर्ती, जल्द करें अप्लाई
आईडीबीआई बैंक द्वारा पीजीडीबीएफ कोर्स के बाद असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ए के कुल 650 पदों पर भर्ती की जानी है। इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बैंक की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
नई दिल्ली : बैंकों में नौकरी का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आईडीबीआई बैंक ने हाल ही में मनिपाल ग्लोबल एजुकेशन सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड (मनिपाल), बेंगलूरू और नीट एजुकेशन इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड ग्रेटर नोएडा के साथ समझौता किया है।
इस समझौते के अनुसार एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग एण्ड फाइनेंस कोर्स के लिए आवेदन जारी किया है। बैंक द्वारा जारी इस कोर्स को करने के बाद अभ्यर्थी को पीजीडीबीएफ सर्टिफिकेट मिलेगा और इसके साथ ही उस अभ्यर्थी को आईडीबीआई बैंक में असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ए के तौर पर नियुक्त भी किया जाएगा।
आईडीबीआई बैंक द्वारा पीजीडीबीएफ कोर्स के बाद असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ए के कुल 650 पदों पर भर्ती की जानी है। इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आईडीबीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट, idbibank.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की प्रक्रिया आज, 10 अगस्त 2021 से शुरू हो गयी है और उम्मीदवार 22 अगस्त 2021 तक आवेदन कर पाएंगे। साथ ही, आईडीबीआई बैंक द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन 4 सितंबर 2021 को किया जाएगा। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड 27 अगस्त 2021 को जारी किये जाएंगे।
https://www.idbibank.in/pdf/careers/Detailed-Advertisment-PGDBF-2021-22.pdf – इस लिंक से देखें आईडीबीआई बैंक असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2021 अधिसूचना
https://www.idbibank.in/pdf/careers/Detailed-Advertisment-PGDBF-2021-22.pdf – इस लिंक से करें आवेदन
योग्यता
आईडीबीआई बैंक असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2021 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। हालांकि, एससी, एसटी और दिव्यांग कटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ मार्क्स 55 फीसदी है।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2021 को 21 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दिया गया है।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से देश के स्ट्रीट फेरीवालों को मिलेगी राहत, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन