भारत की जगह अब इस देश में खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप, इस दिन से होगा आगाज
भारत में नहीं होगा ICC टी20 विश्व कप का आयोजन
Desk: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आइसीसी टी20 विश्व कप के आयोजन को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है। सोमवार को बीसीसीआई ने साफ-साफ कह दिया कि भारत में आइसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन नहीं किया जाएगा।
तो वहीं इस संबंध में बीसीसीआइ सचिव जय शाह ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि टूर्नामेंट का आयोजन भारत में नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा कि हम आज आइसीसी को इस बात की जानकारी दे देंगे कि टी20 विश्व कप को यूएई में शिफ्ट कर रहे हैं। टू्र्नामेंट के आयोजन की तारीख क्या होगी इसको लेकर आइसीसी को फैसला करना होगा। आपको बता दें कि 17 अक्टूबर से टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज होगा और 14 नवंबर को इसका फाइनल खेला जाएगा।
दरअसल बीसीसीआइ को 28 जून तक विश्व कप के आयोजन को लेकर अपना फैसला लेना था। लेकिन कोरोना से पैदा हुआ मौजूदा हालात पर चर्चा के बाद बोर्ड की तरफ से इसे भारत के बाहर शिफ्ट करने का फैसला लिया गया है।
आपको बता दें कि टी20 विश्व कप में ‘राउंड 1 में 12 मैच शामिल होंगे, जिसमें आठ टीमें शामिल होंगी, जिनमें से चार (प्रत्येक ग्रुप से टॉप दो) सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करेंगी। आठ में से चार टीम (बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान, पापुआ न्यू गिनी) टॉप आठ रैंकिंग वाली टी20 इंटरनेशनल टीमों में शामिल होकर सुपर 12 में पहुंचेंगी। सुपर 12 का चरण, जिसमें 30 मैच शामिल हैं, 24 अक्टूबर से यूएई में तीन स्थानों दुबई, अबु धाबी और शारजाह में शुरू होंगे। सुपर 12 के चरण के बाद तीन प्लेऑफ मैच होंगे, इसमें दो सेमीफाइनल और फाइनल होगा। इससे पहले आईसीसी ने बोर्ड की मीटिंग के बाद पुष्टि की थी कि बीसीसीआई टी 20 वर्ल्ड कप की मेजबानी के अधिकार को बरकरार रखेगा, भले ही टूर्नामेंट भारत से बाहर चला जाए।