IAS संजय प्रसाद को मिला गृह विभाग का अतिरिक्त चार्ज, पहले अवनीश अवस्थी के हाथ था चार्ज
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आइएएस अधिकारी संजय प्रसाद को गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अभी तक यह विभाग अपर मुख्य सचिव पद पर रहे आइएएस अवनीश कुमार अवस्थी के पास था। संजय प्रसाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव हैं और उनके पास प्रमुख सचिव सूचना का चार्ज भी है। IAS अवनीश अवस्थी आज रिटायर हो रहे हैं। हालांकि, अभी तक कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें सेवाविस्तार दिया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अवनीश कुमार अवस्थी योगी सरकार के पहले व वर्तमान कार्यकाल के प्रमुख स्तंभ रहे हैं।
ब्यूरोक्रेसी में पिछले एक माह से उनके सेवा विस्तार को लेकर चर्चाएं हो रही थीं। सबसे पहले अवनीश अवस्थी को एक साल का सेवा विस्तार देने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। हालांकि, इसकी सहमति शीर्ष स्तर पर नहीं बन सकी तो अब उन्हें तीन महीने के सेवा विस्तार देने के कयास लगाए जा रहे हैं। चर्चा थी कि मुख्यमंत्री योगी के करीबी होने के कारण उन्हें एक्सटेंशन जरूर मिलेगा। लेकिन, रिटायरमेंट के दिन तक पत्र पर केंद्र की ओर से कोई जवाब नहीं आया।
गृह विभाग का चार्ज लेने की रेस में इनके नाम रहे शामिल
आइएएस अवनीश अवस्थी के सेवानिवृत्त होने से पहले ही गृह विभाग का मुखिया बनने की रेस में कुछ चेहरे सबसे आगे रहे। इनमें एससीएस स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, सूचना विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद, बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार और नगर विकास के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात शामिल रहे, लेकिन मुख्यमंत्री योगी के खास माने जाने वाले संजय प्रसाद को गृह विभाग का अतिरिक्त चार्ज दिया गया।