कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार(D K Shivakumar) ने बताया कि, प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉंड्रिंग मामले में सात अक्तूबर को दिल्ली में एजेंसी के समक्ष पेश होने से छूट की उनकी याचिका को खारिज कर दिया है।
ये भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ में बच्चा चोरी की आशंका में तीन साधुओं की भीड़ ने पिटाई, मामला दर्ज
याचिका खारिज होने के बाद उन्होंने कहा कि, वो अपनी पार्टी नेताओं से बातचीत करने के बाद तय करेंगे कि एजेंसी के सामने पेश होना है या नहीं। क्योंकि ईडी ने शिवकुमार को एक नए समन में शुक्रवार को पेश होने के लिए कहा है। आय से अधिक संपत्ति रखने से जुड़े एक अन्य मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 60 साल के पूर्व कैबिनेट मंत्री से ईडी ने 19 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी में आखिरी बार पूछताछ की थी।
मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी(Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से भी पूछताछ की जा चुकी है। ताजा समन ऐसे समय में जारी किया गया है, जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुक्रवार को कर्नाटक पहुंची है। यात्रा राज्य में 21 दिनों तक चलेगी। इसमें शिवकुमार भी शामिल हैं।