India Rise Special
रायपुर में पति ने बीवी का गला रेत कर की हत्या
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के उत्कल नगर में पत्नी की गला रेत कर हत्या करने के बाद पति ने घर की ऊपरी मंजिल पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पति सोनू ने अपनी पत्नी रमा बाग की रसोई में गला रेत कर हत्या कर दी। उसे फांसी दिए जाने की आशंका है। हालांकि सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंच गई।
यह भी पढ़ें – आईपीएल 2022 की तैयारी शुरू, दो नई टीमों की होगी एंट्री
मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक हत्या और आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। घटना के पास से अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मौके पर मौजूद नईदुनिया के एक संवाददाता ने बताया कि दरवाजा अंदर से बंद था। घबराए लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया और पुलिस को घटना की सूचना दी।