
HPBOSE Results: दसवीं व बाहरवीं कक्षा के परीक्षाफल का शुरू हुआ काउंटडाउन, जानिए किस तारीख को जारी होगा रिजल्ट
धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड(HPBOSE) की कक्षा दसवीं व बारहवीं के परीक्षाफल का काउंटडाउन शुरू कर दिया गया है. इसके साथ दस दिन के भीतर की परिणाम घोषित किया जा सकता है। परीक्षा फल जारी होने को लेकर बोर्ड की ओर से दिशा-निर्देश संबंधित शाखाओं व अधिकारियों को दिए गए हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड प्रधानमंत्री के दौरे के बाद ही अब परीक्षा परिणामों की घोषणा करेगा।
ये भी पढ़े :- राहत : मध्य और उत्तर भारत में इस तारीख को पहुंचेगा मानसून, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
इन दिनों दसवीं व बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी परीक्षा के परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। बहुत जल्द ही उनका ये इंतजार खत्म होने वाला है. बोर्ड द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, इस महीने में ही दोनों कक्षाओं का परीक्षा परिणाम शिक्षा बोर्ड घोषित करने जा रहा है।
जानकारी ये भी मिल रही है कि, स्कूल शिक्षा बोर्ड 18 जून से दो दिन पहले या 18 जून के दो दिन बाद परीक्षा परिणाम घोषित कर सकता है। परीक्षा परिणाम घोषित करने से पहले एक बार फिर से पूरी सूचियों को जांचने का क्रम चलेगा, ताकि किसी तरह की गलती से विद्यार्थियों को परेशान न होना पड़े। इसलिए परीक्षा परिणाम घोषित होने से पहले तमाम एहतियाती बिदुओं पर काम कर लिया जाएगा। ऐसे में शिक्षा बोर्ड के दसवीं व बारहवीं के परीक्षार्थियों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है।
ये भी पढ़े :- भारत को झटका ! विश्व बैंक ने लगातार दूसरी बार घटाया वृद्धि दर का अनुमान
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि, ”शिक्षा बोर्ड दसवीं व बारहवीं के परीक्षा परिणाम इसी माह घोषित करेगा। इसके लिए तैयारी की जा रही है। संभवता 18 जून के आसपास दोनों परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे।”