India Rise Special
HP: शिक्षकों के खाली पदों को जल्द भरा जाएगा, गुणात्मक शिक्षा देना हमारी प्राथमिकता- रोहित ठाकुर
रोहित ठाकुर ने कहा कि शिक्षा विभाग में गुणात्मक शिक्षा को लेकर जल्द विभागीय की बैठक बुलाई जाएगी।
हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा देना हमारी सरकार की प्राथमिकता रहेगी। सचिवालय में आज पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में रिपोर्ट के आधार पर शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे। रोहित ठाकुर ने कहा कि शिक्षा विभाग में गुणात्मक शिक्षा को लेकर जल्द विभागीय की बैठक बुलाई जाएगी।
कल देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी कांग्रेस, 26 से शुरू होगा ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान
बता दें कि नर्सरी शिक्षक भर्ती पर भी बैठक में फैसला लिया जाएगा। रोहित ठाकुर ने कहा कि शिक्षकों के 12000 से अधिक पद खाली पड़े पदों को कैसे समय रहते भरा जाए इसका समाधान निकाला जाएगा। पारदर्शी ट्रांसफर नीति लाने पर प्रयास होगा कि विभाग में युक्तिकरण के जरिए दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में स्टाफ की कमी को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।