
Journalism एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें किसी भी समाचार, घटना या किसी जानकारी को इकट्ठा करके Media के द्वारा जनता तक पहुँचाना होता है। News Media बहुत Power Full होती है। इसके द्वारा समाज सेवा भी की जाती है। यानि की सामाजिक समस्या को देश के सामने लाकर उसका समाधान किया जाता है। वर्तमान समय में प्रतिस्पर्धा बहुत अधिक है, और प्रत्येक युवा अपना बेहतर करियर बनाने एक अच्छे मार्ग का चयन करता है, और उसके लिए मेहनत करता है। आज का प्रत्येक युवा चाहता है, कि वह लाइफ में कुछ अच्छा करे, सभी छात्र अपनें पसंद का क्षेत्र चुनकर उसमें आगे बढ़ते है। बहुत से युवा पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है। 12 वी के बाद ही वह इसकी तैयारी में लग जाते है। न्यूज़ रिपोर्टर बननें के अंतर्गत जिन छात्रों को अपने आस-पास की घटना, परिस्थिति को देखने का, सोचने का शौक रहता है, उनके लिए न्यूज़ रिपोर्टर एक अच्छा विकल्प है।
रिपोर्टर का शाब्दिक अर्थ संवाद करने या लिखने वाले व्यक्ति से है। न्यूज़ रिपोर्टर समाचार जगत का एक अहम् व्यक्ति होता है। न्यूज़ रिपोर्टर का मुख्य कार्य समाचारों का संकलन करना होता है। पत्रकारिता की भाषा में, किसी भी घटना के बारें में उसे कम से कम और सरल शब्दों में लिख कर या तैयार कर किसी सम्बन्धित समाचार माध्यम के लिए प्रस्तुत करने को रिपोर्टिंग कहा जाता है, तथा इस रिपोर्ट को तैयार करनें वाले को रिपोर्टर कहते है| रिपोर्ट सरल व कम शब्दों में अधिक बात को समझाने वाली होनी चाहिए। यह रिपोर्टर की योग्यता पर निर्भर करता है।
न्यूज़ रिपोर्टर हेतु महतवपूर्ण जानकारी
एक न्यूज़ रिपोर्टर बननें के लिए आपके पास कुछ स्किल्स का होना आवश्यक है। यदि आप में इस प्रकार की स्किल्स है तो आप इस क्षेत्र में काफी प्रगति कर सकते है,और एक अच्छा स्थान प्राप्त कर सकते है।
- न्यूज़ रिपोर्टर (संवाददाता) बनने के लिए आपके अंदर सोचने समझने की अच्छी शक्ति होनी चाहिए।
- आपके अंदर साहस एवं धैर्य होना अत्यंत आवश्यक है।
- आपको ऐसा बोलना आना चाहिए जो सभी लोग आसानी से समझ सके।
- आप को हिंदी और अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
- किसी उलझन को सुलझाने की क्षमता होना चाहिए।
- कंप्यूटर की भी जानकारी होनी चाहिए।

न्यूज़ रिपोर्टर हेतु शैक्षणिक योग्यता
रिपोर्टर बनने के लिए आवेदक को कम से कम 12 वी कक्षा में 50% अंकों के साथ उतीर्ण होना चाहिए। यदि आप 12 वी कक्षा पास है, तो आप अपने स्ट्रीम के अनुसार कोर्स का चयन कर सकते है| कुछ कोर्सेस स्नातक स्तर के होते है, जिन्हें करनें के लिए आपको स्नातक होना अनिवार्य है|
न्यूज़ रिपोर्टर कोर्सेस
1.बैचलर ऑफ़ आर्ट – जर्नलिज्म
आप यह कोर्स 12 वी बाद कर सकते है। इस कोर्स में आपको बेसिक एवं जर्नलिज्म के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी जाती है। इस कोर्स को करने के लिए आपको 50% के साथ 12 वी पास होना आवश्यक है। इस कोर्स की अवधि तीन वर्ष होती है।
2.बैचलर ऑफ़ साइंस – एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया
यह एक टेक्निकल डिग्री कोर्स है। इस कोर्स को करनें पर आपको न्यूज़ चैनल प्रिंट मीडिया, इन स्थानों पर बड़े पदों पर नौकरी मिल सकती है। इस कोर्स के अंतर्गत आपको एनीमेशन, मल्टीमीडिया के साथ-साथ विसुअल एडिटिंग, ग्राफ़िक्स, वीडियो मेकिंग आदि सिखाया जाता है। यह कोर्स आप 12 वी बाद कर सकते है, और आपको 12 वी में 50 % अंको के साथ पास होना चाहिए।
ये भी पढ़े: क्या है पॉलिटिकल साइंस, यहां जानें सारी जानकारी
3.बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एवं मॉस कम्युनिकेशन
यह कोर्स पत्रकारिता एवं उससे जुड़े दूसरे विषयों से सम्बन्धित है| इस कोर्स के अंतर्गत आपको बेसिक से लेकर एडवांस जर्नलिज्म की जानकारी दी जाती है। यह कोर्स करने के बाद आप न्यूज़ चैनल, प्रिंट मीडिया, रिपोर्टर, एडिटर इन पदों पर नौकरी कर सकते है। यह कोर्स करने के लिए आपका 50% के साथ 12 वी पास होना ज़रुरी है।
जर्नलिज्म डिप्लोमा कोर्स की जानकारी
यदि आप न्यूज़ रिपोर्टर बनने हेतु डिप्लोमा करना चाहते है, तो आप एग्जीक्यूटिव डिप्लोमा इन जर्नलिज्म कर सकते है। जिसकी समय अवधि एक वर्ष होती है। इस कोर्स को आप ग्रेजुएशन के बाद कर सकते है। इस डिप्लोमा कोर्स को करने के बाद आप कम समय में ही पत्रकारिता को अच्छे से समझ पाएँगे। यदि आप ग्रेजुएशन कम्पलीट कर चुके है, और मास्टर डिग्री करना चाहते है तो भी इस क्षेत्र में आपके लिए कोर्स उपलब्ध है। जो इस प्रकार है-
- मास्टर ऑफ आर्ट (जर्नलिज़्म)
- मास्टर ऑफ आर्ट (मास कम्युनिकेशन)
- पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज़्म एंड मास कम्युनिकेशन
- पीजी डिप्लोमा इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म
- एग्जीक्यूटिव डिप्लोमा इन जर्नलिज्म
- स्पोर्ट्स जर्नलिज़्म
- इनवेस्टिगेटिव जर्नलिज़्म
- मल्टीमीडिया जर्नलिज़्म
न्यूज़ रिपोर्टर के कार्य (Work Of News Reporter)
- एक न्यूज़ रिपोर्टर अपनी आसपास की घटनाओं पर न्यूज़ बनाते है, इनका मुख्य कार्य न्यूज़ तैयार करना होता है।
- न्यूज़ रिपोर्टर समाचार पत्र, टेलीविज़न एवं ई-न्यूज़ के माध्यम से लोगों को जानकरी पहुँचाते है।
- यह देश-दुनिया में हो रही घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी के बारे में सूचना प्रदान करते है।
- यह केवल सूचना और शिक्षा प्रदान करने तक ही सीमित नहीं है, इसका क्षेत्र बहुत विस्तृत हो गया है। यह लोगों का मनोरंजन करने के माध्यम के रूप में उभरकर सामने आया है।
- पत्रकारिता लोकतंत्र की सुरक्षा और बचाव का सबसे बड़ा माध्यम है। नेता इसके माध्यम से जनता तक पहुँच पाते है। पत्रकारिता के माध्यम से उनके द्वारा किये गए कार्य को जनता तक पहुँचाया जाता है।
न्यूज़ रिपोर्ट्स बनने के लिए ज़रूरी बातें
अगर आप न्यूज़ रिपोर्टर बनान चाहते हैं तो कोर्स करने के अलावा आपमें कुछ एक्स्ट्रा क्वॉलिटीज़ भी होना चाहिए। जैसे कि
कम्यूनिकेशन स्किल्स
आपकी कम्यूनिकेशन स्किल्स बहुत बढ़िया होनी चाहिए। एक रिपोर्टर का अपनी जॉब के दौरान कई लोगों से बातचीत करनी होती है। यहां तक नेताओं या अभिनेताओं के इंटरव्यूज़ भी लेने होते हैं।
कभी-कभार आपको तैयारी करने का ज़्यादा समय नहीं मिलता है ऐसे में आपकी कम्यूनिकेशन स्किल्स बहुत अच्छी होंगी तो आप अपना काम अच्छे ढंग से कर पाएंगे।
धैर्य
एक न्यूज़ रिपोर्टर में धैर्य होना बेहद ज़रूरी है। फील्ड पर जाने के दौरान आप घंटों इंतज़ार करना पड़े सकता है। कभी धूप में काम करना तो कभी कड़ाके की ठंड में। ऐसे में आपमें धैर्य होना चाहिए।
कम से कम दो भाषाओं का ज्ञान
अगर आप एक अच्छे रिपोर्टर बनना चाहते हैं तो आपको अपनी मातृभाषा के अलावा अंग्रेजी का भी ज्ञान होना चाहिए। ताकि आप दूसरी देशों से आई खबर को समझकर अपने दर्शकों तक पहुंचा सकें।
कभी कभी आपको इंग्लिश की प्रेस कॉन्फ्रेंस, इंग्लिश की फीड को सुननकर देखकर खबर लिखनी पड़ सकती है। ऐसे में अगर आप अंग्रेजी जानते हैं तो आप बिना किसी रूकावट के अपना काम कर पाएंगे।
करंट अफेयर
एक न्यूज़ रिपोर्टर होने के नाते आपको खबरों से अपडेट रहने की आवश्यकता है। हो सकें तो आपको खबरों की हिस्ट्री भी पता होनी चाहिए। तभी आप एक अच्छे news reporter बन सकते हो।
सोचने समझने की शक्ति
जिस न्यूज़ रिपोर्टर में जितनी ज्यादा सोचने समझने की शक्ति होगी उतनी ही ज्यादा तीखे सवाल पूछेगा उसको लोग उतना ही ज्यादा पसंद करेंगे।
एक पत्रकार होने के नाते आप के अंदर किसी को भी होनी चाहिए जो कि आप बात करते हुए जल्दी से महत्वपूर्ण सवाल पूछ सकें, आपके अंदर जरूरी सवाल सोचने की स्थिति होनी चाहिए।
इन सारी बातों का ध्यान रखकर आप एक अच्छे न्यूज़ रिपोर्टर बन सकते हैं।
एक न्यूज़ रिपोर्टर को सैलरी कितनी मिलती है?
अगर बात करें न्यूज़ रिपोर्टर के वेतन की तो उन्हें उनकी काबिलियत के हिसाब से तनख्वाह दी जाती है। शुरुआती दिनों में एक न्यूज़ रिपोर्टर की सैलरी 15 से 30,000 होती है।
उसके बाद धीरे-धीरे उनके अनुभव के हिसाब से उसकी सैलरी बढ़ा दी जाती है और अगर आप शुरुआत किसी बड़े चैनल से करते हैं तो आपको शुरू में ही अच्छी सैलरी मिल सकती है।
जैसे कि आज तक, ABP News, Zee News, NDTV India, India Tv, BBC, News 24, The Lallantop इत्यादि चैनलों में शुरुआत से ही अच्छी सैलरी मिलती है।