
उत्तर प्रदेश में 40 घंटों से लगातार होती बारिश बनी आफत, मौसम विभाग ने इतने जिलों में बिजली गिरने की जताई संभावना
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में लखनऊ सहित कई जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आंचलिक विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार, प्रदेश में लौटता मौसम जमकर बरस रहा है। ज्यादातर जिलों में बीते 40 घंटों से लगातार बरसात हो रही है और इसी के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग ने 23 जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। निदेशक जेपी गुप्ता ने कहा कि मौसम अगले 24 घंटे तक ऐसा ही रहने वाला है। अयोध्या में बरसात ने 23 वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ा है। 24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ 171.5 मिमी बारिश हुई। लोगों के घरों में पानी घुस गया है। जिले में अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है।
स्कूल किए गए बंद
जिलाधिकारी ने गुरुवार को रेनी डे घोषित कर स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। वहीं, राजधानी में 73 मिमी बारिश हुई है। 29 जून से 30 सितंबर तक की बात करें तो इतनी बारिश एक दिन में कभी नहीं हुई। लखनऊ में बुधवार रातभर बारिश हुई, जिससे निचले क्षेत्रों में पानी भर गया।