
होटल एसोसिएशन ने की ई-पास व्यवस्था को खत्म करने की मांग
उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड होगा घटना का ज़िम्मेदार
चारधाम यात्रा में दर्शनार्थियों की सीमित संख्या व ई-पास की अनिवार्यता के विरोध में सोमवार को केदारघाटी के बंद रहेंगे सभी बाजार। इस दौरान सोनप्रयाग में होगा प्रदर्शन। होटल एसोसिएशन के नेतृत्व में आंदोलन में सभी कारोबारी संगठन शामिल हैं। बता दें उन्होंने सरकार से ई-पास व्यवस्था को खत्म करने की मांग की है। होटल एसोसिएशन ने की ई-पास व्यवस्था को खत्म करने की मांग|
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/a-girls-folly-fell-on-her-read-what-is-the-matter/
होटल एसोसिएशन ने की ई-पास व्यवस्था को खत्म करने की मांग
गौरतलब उत्तरकाशी में भी चारधाम यात्रा पर आ रहे तीर्थयात्रियों को हो रही असुविधा को लेकर पर्यटन व्यवसायियों का गुस्सा फूटा है। विश्व पर्यटन दिवस पर सोमवार को जिला पर्यटन विकास कार्यालय और जिला कलक्ट्रेट के गेट पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान तीर्थ यात्रियों की सीमित संख्या को खत्म करने के साथ यात्रा को व्यवस्थित करने की मांग उठाई गयी है।
बता दें यमुनोत्रीधाम के प्रमुख पड़ाव बड़कोट में भी यात्रियों की संख्या की बाध्यता खत्म करने व ई-पास में आ रही परेशानी को दूर करने के लिए यात्रा व्यवसाय से जुडे़ लोगों ने तहसील मुख्यालय पर जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रशासन के माध्यम से सरकार को पत्र भी भेजा।
उन्होंने बताया कि सोमवार को गुप्तकाशी से गौरीकुंड तक सिर्फ मेडिकल दुकानें खुलीं हैं। इसके अलावा सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं। इस दौरान अगर कोई भी घटना होती है तो उसके लिए प्रशासन, पुलिस और उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड जिम्मेदार रहेगा।