
आनंद धाम आश्रम के समीप सप्ताहभर से सीवर ओवरफ्लो होकर बह रहा है। सीवर का गंदा पानी मुख्य मार्ग पर बह रहा है। सड़क पर गंदे पानी बहने से पर्यटकों के अलावा स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। आसपास होटल और ढाबा संचालक हुए गंदगी से परेशान।
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/another-blow-to-congress/
शिकायत के बावजूद भी ज़िम्मेदार अधिकारी इस समस्या का समाधान करने की ज़ेहमत तक नहीं उठा रहे हैं। तपोवन निवासी अनुसूया प्रसाद ने बताया कि आनंद धाम आश्रम के समीप सीवर का पानी गन्दगी फैला रहा है। दूषित पानी से आसपास दुर्गंध फैल रही है।
पर्यटक स्थल होने के कारण सुबह से शाम तक क्षेत्र में सैकड़ों पर्यटक आवाजाही कर रहे हैं। इस बारे में कई बार संबंधित विभाग को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। जल संस्थान अनुरक्षण इकाई गंगा की ओर से सीवर लाइनों की ढंग से सफाई न करने कि वजह से शहर में हर दिनकहीं न कहीं का चेंबर से सीवर बहता रहता है।
शनिवार को भी देहरादून रोड पर व्यापार सभा के पास सीवर बह रहा था। लेकिन जल संस्थान अनुरक्षण इकाई को कोई भी अधिकारी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। संबंधित कर्मचारी को जल्द समस्या का समाधान करना होगा।