बहादुरगढ़-बेरी मार्ग पर भीषण सड़क दुर्घटना, मौके पर दो युवकों की हुई मौत
बहादुरगढ। बहादुरगढ़ के बहादुरगढ़-बेरी मार्ग पर हुई भयंकर सड़क दुर्घटना में दिल्ली के रहने वाले दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक बाइक से कही जा रहे थे। यह पूरी घटना गुरुवार देर रात को हुई। दोनों की बाइक में किस वाहन की टक्कर लगी है, यह अभी साफ नहीं हो पाया है। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है।
सड़क हादसे में मरें गए लोगों की पहचान दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले 25 वर्षीय आशीष और 27 वर्षीय तेजवीर के तौर पर हुई है। बताया गया कि आशीष अभी पढ़ाई कर रहा था। साथ में दिल्ली पुलिस की तैयारी कर रहा था। तेजवीर तूड़ी का काम करता था और शादीशुदा था। उसके दो बच्चे हैं। वीरवार की देर शाम को तेजवीर ने आशीष को बुलाया था। दोनों एक ईंट भट्ठे से पैसे लेने के लिए तेजवीर की बाइक पर ही बहादुरगढ़ के टांडाहेड़ी गांव के पास आए थे। यहां पर हादसा हुआ। तेजवीर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आशीष ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ा। घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। छानबीन शुरू की गई स्वजन नजफगढ़ से यहां पहुंच गए।