गृहमंत्री अरुणांचल प्रदेश दौरा : रामकृष्ण मिशन आश्रम की जयंती के अवसर पर तिरीप पहुंचे अमित शाह
अरुणांचल प्रदेश : नॉर्थ ईस्ट के युवा अरुणाचल प्रदेश रामकृष्ण मिशन आश्रम की जयती पर तिरप पहुंचे केंद्रीय गृह मत्री, कहा- रास्ता भटक गए थे नॉर्थ ईस्ट के युवा दो दिन के अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्य के तिरप जिले पहुंचे हैं।
वहां स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम का दौरा भी शाह ने किया है। आश्रम के स्वर्ण जयंती समारोह को संबोधित करने के दौरान शाह के साथ केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू मौजूद रहे। बता दें, संबोधन के दौरान शाह नै कहा कि जो युवा नॉर्थ ईस्ट में रास्ता भटक गए थे, और अपने ही देश के सामने हाथ में हथियार लेकर खडे थे, वही लोग आज मुख्य थारा में पिछले 8 सालों में मोदी सरकार में विकास कायों को कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि । बोड़ोलैंड की समस्या को प्रधानमंत्री ने काफी समय बाद सुलझाया है। यही नहीं, बू शरणाथियों की
परेशानियों को दूर करने का सफल प्रयास भी किया.
ये भी पढ़े :- योगी सरकार प्रदेश के सभी परिवारों के लिए बनाएगी फैमिली कार्ड
दो दिवसीय दौरे पर गृहमंत्री शाह
गृहमंत्री इस दौरान नागरिक समाज के साथ भी बातचीत करेंगे। गृहमंत्री के तौर पर यह शाह का अरुणाचल प्रदेश का यह दूसरा दौरा है। इससे पहले उन्होंने 34वें राज्य स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने के लिए फरवरी 2020 में पूर्वोत्तर राज्य का दौरा किया था। तब उनके दौरे का चीन ने कड़ा विरोध किया था। अधिकारियों ने बताया कि शाह लोहित जिले के वाक्रो में भगवान परशुराम की 51 फुट ऊंची प्रतिमा की आधारशिला रखेंगे और करीब 40 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
सुरक्षा अधिकारियों से करेंगे मुलाक़ात
अधिकारियों ने बताया कि बाद में शाह नामसाई जनरल ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। उन्होंने बताया कि गृहमंत्री नामसाई में सेना, आईटीबीपी, एसएसबी, असम राइफल्स, बीआरओ और राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के कर्मियों के साथ सुरक्षा और विकास समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे तथा दिल्ली रवाना होने से पहले उनके साथ भोजन करेंगे।