
भदोही: उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व भारतीय जनता पार्टी के द्वारा निकाली जा रही जन विश्वास यात्रा आज भदोही पहुंचेगी। भाजपा के द्वारा निकाली जा रही जन विश्वास यात्रा जगह-जगह से होकर विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचेगी जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे।
आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर जनसभा स्थल में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं अमित शाह के दौरे को लेकर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है इसमें लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बनाने की जिम्मेदारी दी गई।
जानकारी के मुताबिक भदोही के विभूति इंटर कॉलेज में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मंच में 20 से 25 पदाधिकारी ही रहेंगे।