![](/wp-content/uploads/2022/03/shah.png)
गृहमंत्री अमित शाह का एक दिवसीय दौरा आज, सीएम योगी रहेंगे मौजूद
भाजपा अल्पसंख्यक में अपनी पैठ बनाने की कवायद में लग गई है। इसी के चलते भाजपा पूर्वांचल को तीन शिफ्ट करने की खास
भाजपा पूर्वांचल को तीन शिफ्ट करने की खास गणित की पृष्ठभूमि में तैयार कर रही
मंगलवार को काशी प्रवास के दौरान भी मुख्यमंत्री यहां रह सकते
वाराणसी: देश के गृह मंत्री युवा भाजपा(bhajpa) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह(shah) एक दिवसीय दौरे पर आज काशी आएंगे। साल के अंत में होने वाले निकाय चुनाव(nikay chunav) की सुगबुगाहट के बीच केंद्र व प्रदेश में सत्तासीन भाजपा अल्पसंख्यक में अपनी पैठ बनाने की कवायद में लग गई है। इसी के चलते भाजपा पूर्वांचल को तीन शिफ्ट करने की खास गणित की पृष्ठभूमि में तैयार कर रही है।
गौरतलब है कि आगामी निकाय चुनाव के चलते काशी क्षेत्र के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ भी अलग-अलग बैठक कर पूर्वांचल की नब्ज भी टटोलेंगे। फिलहाल बता दें कि वर्ष 2014 के आम चुनाव से वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव(vidhansabha chunav) के बीच हुए मतदान के आंकड़ों की समीक्षा कराई जा रही है।
मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार आज, सीएम गहलोत और बघेल होंगे शामिल
काशी में 5 घंटे रहेंगे गृह मंत्री अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह आज मंगलवार को दोपहर बाद वाराणसी (varanasi)पहुंचेंगे यहां करीब 5 घंटे भी रुकेंगे पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों की माने तो वाराणसी नगर निगम में संभावित प्रत्याशियों पर चर्चा के साथ ही अल्पसंख्यक बहुल इलाकों के मोर्चा पदाधिकारियों की भूमिका पर भी चर्चा हो सकती है। वही जाति समीकरण के हिसाब से संभावित नामों की सूची भी तैयार की जा रही है। आपको बता दें कि वाराणसी के साथ ही पूर्वांचल के अन्य जिलों के पदाधिकारियों को वहां की जिम्मेदारी सौंपी जानी है।
वहीं गृहमंत्री निशा के आगमन को लेकर रविवार को एयरपोर्ट में की गई बैठक को लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से तैयारियों पर चर्चा हुई। बता दें कि अमित शाह बीएसएफ के विशेष विमान से वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे इसके बाद लोकनायक जयप्रकाश की जयंती के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हेलीकॉप्टर से बिहार प्रस्थान करेंगे।
योगी भी रहेंगे मौजूद….
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज काशी आ सकते हैं जानकारी के मुताबिक चंदौली में सोमवार को मुख्यमंत्री का संभावित दौरा हो सकता है। माना जा रहा है कि मंगलवार को काशी प्रवास के दौरान भी मुख्यमंत्री यहां रह सकते हैं।