मेदान्ता अस्पताल पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी..
गुरुग्राम : लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव(Mulayam Singh Yadav) का आज सुबह 82 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली है। वे लम्बे समय से बीमार थे। उनके पुत्र अखिलेश यादव ने निधन की पुष्टि करते हुए कहा की, मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Amit Shah) मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए मेदांता अस्पताल(Medanta Hospital) पहुंचे हैं।
ये भी पढ़े :- मुलायम सिंह के निधन पर खट्टर ने किया शोक व्यक्त, कहा – ”भगवान से शांति की प्रार्थना करता हूं”
जानकारी के मुताबिक़, मुलायम सिंह के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए पीएम मोदी करीब एक बजे मेदांता अस्पताल पहुंच सकते हैं। वहीं और कई अन्य नेताओं के भी मेदांता अस्पताल पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। वहीं अखिलेश यादव, डिम्पल यादव, शिवपाल यादव, धर्मेन्द्र प्रधान समेत परिवार के अन्य सदस्य पहले से ही मेदांता अस्पताल में मौजूद हैं। कई बड़े राजनेताओं के दोपहर तक मेदांता अस्पताल पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
ये भी पढ़े :- जब नेताजी को विधायक बनाने के लिए एक वक्त के लिए भूखे रहे सैफई के लोग
गृह मंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा है- ”मुलायम सिंह यादव जी अपने अद्वितीय राजनीतिक कौशल से दशकों तक राजनीति में सक्रिय रहे। आपातकाल में उन्होंने लोकतंत्र की पुनर्स्थापना के लिए बुलंद आवाज उठाई। वह सदैव एक जमीन से जुड़े जननेता के रूप में याद किए जाएँग। उनका निधन भारतीय राजनीति के एक युग का अंत है. दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। ॐ शांति शांति शांति.