
गृह मंत्री अमित शाह ने किया 56वें डीजीपी सम्मेलन का शुभारंभ
दिनेश शर्मा के साथ कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, बृजेश पाठक तथा आशुतोष टंडन ने उनका स्वागत किया।
लखनऊ: देश के आंतरिक सुरक्षा को मुस्तैद करने के लिए बड़े जतन कर रही नरेंद्र मोदी सरकार अब आतंकवाद से लेकर साइबर अपराध पर अंकुश लगाने की बड़ी तैयारी कर रही है। जिसको लेकर आज लखनऊ में तीन दिवसीय 56वें डीजीपी सम्मेलन का शुभारंभ गृह मंत्री अमित शाह ने किया।
गौरतलब है कि गृह मंत्री तथा सहकारिता मंत्री अमित शाह नियाज बीजेपी सम्मेलन का शुभारंभ किया। आज लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के साथ कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, बृजेश पाठक तथा आशुतोष टंडन ने उनका स्वागत किया।
बता दें कि संयुक्त रूप में आयोजित सम्मेलन का शुभारंभ अमित शाह ने किया। इस कार्यक्रम में देश के अन्य राज्यों और केंद्र शासित राज्यों के डीजीपी, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख डीजीपी मुख्यालय गोमती नगर में होने वाले सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। इस सम्मेलन में शेष आमंत्रित पुलिस अधिकारी आइबी, राज आइबी मुख्यालयों में वर्चुअल माध्यम से सम्मेलन में भागीदारी करेंगे। इस सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल साथी आईबी और सीबीआई के निदेशक 3 दिन भागीदारी करेंगे।
डीजीपी मुख्यालय में रात्रि भोज करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झांसी से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे और राजभवन जाएंगे जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज भवन से सड़क मार्ग से डीजीपी मुख्यालय पहुंच सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री डीजीपी मुख्यालय पहुंचेंगे और रात्रिभोज में शामिल होंगे।