80 वर्ष की आयु में हॉलीवुड अभिनेता बो हॉपकिंस ने ली अंतिम सांस, 1996 में शुरू किया था फ़िल्मी कैरियर
हॉलीवुड(Hollywood) इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता बो हॉपकिंस(bo hopkins) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। बो हॉपकिंस 80 साल के थे। उन्होंने हॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में की। लेकिन लोग उन्हें कॉमेडी फिल्म ‘अमेरिकन ग्राफिटी’ के लिए याद करते हैं, यह फिल्म साल 1979 में रिलीज हुई थी, लेकिन आज भी लोग इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं।
ये भी पढ़े :- इस दिन शादी के बंधन में बंधेंगे पायल रोहतगी और संग्राम सिंह, तारीख आई सामने
ऑफिशियल साइट से हॉपकिंस के निधन की पुष्टि
बो हॉपकिंस के निधन की जानकारी अभिनेता की ऑफिशियल साइट के जरिए दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें लिखा है, ‘दुख के साथ सूचित किया जा रहा है कि बो का निधन हो गया है। बो को दुनिया भर के अपने प्रशंसकों को सुनना पसंद था। हालांकि, वह पिछले कुछ साल में हर ईमेल का जवाब नहीं दे पा रहे थे। उन्होंने आप में से प्रत्येक से सुनने की सराहना की।
ये भी पढ़े :- KGF चैप्टर 3 में शामिल होगा बॉलीवुड का यह स्टार, निर्माता ने कही ये बात ….
‘द वाइल्ड बंच’ थी उनकी पहली फिल्म
दिग्गज अभिनेता ने अपने करियर की शुरुआत साल 1969 में रिलीज हुई फीचर फिल्म ‘द वाइल्ड बंच’ से की थी। इस फिल्म में उनका किरदार ‘क्रेजी ली’ का था। इसके बाद वह ‘द गेटअवे’ में नजर आए। इसमें उन्होंने सपोर्टिंग रोल निभाया था। यह फिल्म 1972 में रिलीज हुई थी। बो हॉपकिंग्स ‘व्हाइट लाइटनिंग’, ‘द मैन हू लव्ड कैट डांसिंग’, ‘मिडनाइट एक्सप्रेस’ में नजर आए थे। कम ही लोग जानते हैं कि सिनेमा जगत में कदम रखने से पहले बो ने महज 16 साल की उम्र में यूएस आर्मी में सेवा दी थी।