India Rise Special
हिसार डिपो ने फिर से शुरू की रात्रि बस सुविधा, कोरोना के चलते हुई थी बंद
हिसार। हिसार डिपो के रोडवेज विभाग ने हरिद्वार व जयपुर के चलने वाली रात्रि बस सेवा को फिर से शुरू कर दिया है। इस सुविधा के शुरू होने से हरिद्वार व जयपुर जाने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा। कुछ यात्रि इन रूटों पर नियमित है, उन्हें बस बंद होने से परेशानी हुई थी।
कोरोना महामारी के चलते सवारी कम होने के की वजह से इस सुविधा को बंद कर दिया गया था। मगर अब यह दोनों बसें नियमित तौर पर चला दी गई है। अब केस भी कम हो गए है तो सवारी भी बढ़ने लगी है। हर रोज रूटों पर सवारियों की संख्या बढ़ रही है। ध्यान रहे कि दोनों बसें रोडवेज की है। बीच में लोकल कहीं नहीं रुकेगी। सीधा तय समय पर पहुंचाएगी।