
29 अगस्त को रामलला के दर्शन करेंगे महामहिम राष्ट्रपति, लखनऊ से अयोध्या का सफर तय करेगी प्रेसिडेंशियल ट्रेन
29 अगस्त को प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस से आएंगे रामनाथ कोविंद, रामलला के दर्शन कर रामायण कॉन्क्लेव का करेंगे उद्घाटन
लखनऊ : एक बार फिर से राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द लखनऊ से गुजरेंगे। अयोध्या तक प्रेसिडेंशियल ट्रेन का सफर करेंगे। वह रामलला के दर्शन करने अयोध्या जाएंगे। ट्रेन इस बार 135 किलोमीटर दूरी को 2:20 घंटे में तय करेगी।
राष्ट्रपति 26 अगस्त को लखनऊ आ रहे हैं। यहां वे कैप्टन मनोज पांडेय यूपी सैनिक स्कूल और बीबीएयू के कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिसके बाद अगले दिन राष्ट्रपति 28 अगस्त को गोरखपुर जाएंगे। राष्ट्रपति जी 29 अगस्त को लखनऊ से प्रेसिडेंशियल ट्रेन से वह अयोध्या की यात्रा पर जाएंगे।
उनकी ट्रेन 11:30 बजे अयोध्या रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी। इसी ट्रेन से राष्ट्रपति दोपहर 3:50 बजे रवाना होकर शाम 6:20 बजे लखनऊ पहुंचेंगे। रेलवे ने फैजाबाद रूट पर पटरियों की मरम्मत और स्टेशनों पर आरपीएफ की सुरक्षा व अन्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए अलर्ट जारी किया है।
राष्ट्रपति इससे पहले 25 जून को दिल्ली सफदरजंग से कानपुर प्रेसिडेंशियल ट्रेन से आए थे। अपने पैतृक गांव के भ्रमण के बाद प्रेसिडेंशियल ट्रेन से ही लखनऊ आए थे।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे दो करोड़ 36 लाख किसानों को 4 हजार 720 करोड़ रुपये ट्रांसफर