India Rise Special

Himachal: वीकेंड पर पर्यटकों भरमार, धर्मशाला में ऑनलाइन ही बुक हुए अधिकतर होटल

कोरोना महामारी (Coronavirus Pendamic) की मार अगर सबसे ज्यादा किसी को पड़ी है तो वो है पर्यटन व्यवसाय (Tourism Industry) से जुड़े लोग। मगर कोरोना की दूसरी लहर के बाद एक बार फिर हालात सुधरते हुए नज़र आ रहें हैं।

मिनी ल्हासा यानी मैक्लोडगंज, धर्मशाला और पालमपुर में काफी समय के बाद छुटियों में पर्यटकों की भरमार से होटलियर्स के चेहरे खिल उठे हैं।

फिलहाल जिला के तीनों ही प्रमुख पर्यटन स्थलों के होटलो के बाहर हॉउसफुल का बोर्ड लगा हुआ हैं। इसके अलावा दूसरें राज्यों के पर्यटक भी होटलियरों से संपर्क साध रहे हैं।

कुछ होटलों में जुलाई अंत के लिए भी आनलाइन बुकिंग हुई है।शनिवार सुबह से ही जिले की सड़कों पर पर्यटकों की गाड़ियों का जमावड़ा दिख रहा है।

खास बात यह है कि धर्मशाला व मैक्लोडगंज शहर के अधिकतर होटलों की ऑनलाइन बुकिंग तो शुक्रवार से ही शुरू हो चुकी है। अब तो बहुत ही कम होटल बचे हैं, जहां एक आदा कमरे खाली होंगे।

गौरतलब है कि वीकेंड पर आने वाले ज्यादातर पर्यटक संडे को वापस चले जाते हैं, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण घरों में छिपें बैठें पर्यटक भी अब मैक्लोडगंज के साथ-साथ भागसूनाग, नड्डी, धर्मकोट सहित अन्य स्थलों का रुख कर पहाड़ के मौसम के साथ धौलाधार की वादियों का नज़ारा ले रहें है।

वहीं हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) पर्यटन विकास निगम के होटलों में भी कमरों की बुकिंग बढ़ी है। निगम के होटलों की बात की जाए तो धर्मशाला में होटल धौलाधार, कश्मीर हाउस व कुनाल जबकि मैक्लोडगंज में होटल भागसू व क्लब हाउस शामिल हैं।

मैक्लोडगंज पहुंचने वाले पर्यटकों में ज्यादातर पंजाब, चढ़ीगढ़, जम्मू व दिल्ली के हैं। वहीं निजी होटलियरों के साथ-साथ निगम के अधिकारियों से भी अन्य राज्यों के पर्यटक अगस्त माह की बुकिंग के लिए संपर्क साधना शुरू हो गए हैं।

फिलहाल जिन राज्यों के पर्यटक होटलियरों व निगम अधिकारियों से संपर्क साध रहे हैं, उनमें ज्यादातर उत्तरी भारत के ही पर्यटक हैं।

वहीं होटल एसोसिएशन धर्मशाला अध्यक्ष अश्वनी बांबा (Ashwani Bamba) ने बताया कि क्षेत्र के अधिकतर होटल ऑनलाइन ही बुक हो चुके हैं और अगले वीकेंड के लिए भी 50 फीसद बुकिंग हो चुकी हैं।

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: