Himachal: 1 जुलाई से 1548 रुपये में कीजिए दुनिया के सबसे ऊंचे मार्ग की सैर
दुनिया के सबसे ऊंचे दिल्ली-मनाली-लेह रूट (Delhi-Manali-Leh Route) पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अब तैयार हो जाएं। हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (HRTC) ने पहाड़ी रास्तों के रोमांच और यात्रा का शौक रखने वाले सैलानियों के सुहाने सफर की व्यवस्था कर दी है। 1 जुलाई से हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा शुरू होने जा रही है। यह बस प्रदेश के शानदार बर्फ से लदे आसमान छूते चार दर्रों व अद्भुत पर्यटन स्थलों से घुमाते हुए ले जाएगी। इस सफर की खासियत यह है कि एक पल आपको चमकती धूप में सेब के बगीचे नजर आएंगे। वहीं, अगले पल बर्फ से ढके पहाड़ आपका स्वागत करेंगे।
अटल टनल (Atal Tunnel) बनने से इस बार बीआरओ ने 28 मार्च को लेह मार्ग बहाल कर रिकॉर्ड बनाया था। लेकिन लाकडाउन के चलते एचआरटीसी अपनी दिल्ली मनाली लेह बस सेवा शुरू नहीं कर पाया था। लेकिन अब एक जुलाई से यह सेवा शुरू होने जा रही है। HRTC की मानें तो दिल्ली मनाली लेह देश का सबसे ऊंचा व लंबा रूट है। रोमांचित करने वाला 1026 किलोमीटर का सफर पर्यटक मात्र 1548 रुपये किराया देकर कर सकेंगे। यात्रा की अवधि 32 घंटे रहेगी।
इस बस सेवा के शुरू होने से देश-विदेश के सैलानियों को लाभ मिलेगा। बस की बुकिंग ऑनलाइन भी हो सकेगी व कुल्लू-मनाली में एचआरटीसी कार्यालय में एडवांस बुकिंग उपलब्ध है। इस रोमांचक सफर में सैलानी अब 13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रे के सफर का आनंद नहीं ले सकेंगे। बस अटल टनल होते हुए केलंग ओर केलंग से साढे़ 14 हजार फीट ऊंचे बारालाचा दर्रे सहित 17480 फीट ऊंचे तांगलांग और लाचूंगला दर्रे को पार करेगी।
एचआरटीसी केलंग के आरएम मंगल चंद मनेपा ने बताया कि पहली जुलाई से लेह के लिए बस सेवा शुरू हो रही है। लेह से मनाली होते हुए दिल्ली के लिए तीन चालक व दो परिचालक होंगे। लेह से दिल्ली चलने वाली बस का पहला चालक लेह से केलंग तक सेवाएं देगा। दूसरा केलंग से सुंदरनगर तक, जबकि तीसरा सुंदरनगर से दिल्ली तक सुरक्षित सफर करवाएगा। इस रूट में दो परिचालक सेवाएं देंगे। लेह से चलने वाला परिचालक केलंग तक, जबकि दूसरा केलंग से दिल्ली तक सेवाएं देगा।