Himachal Pradesh: पूर्व CM वीरभद्र को भावभीनी श्रद्धांजलि देने पहुंचे हजारों लोग
Himachal Pradesh: राज्य के छह बार सीएम रहे वीरभद्र सिंह आज पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे। इससे पहले रामपुर बुशहर स्थित राजमहल में उनके पुत्र एवं विधायक विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) का राजतिलक किया गया।
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में हजारों लोग सीएम वीरभद्र सिंह के अंतिम दर्शन के लिए रामपुर पहुंचे। आज पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह को अंतिम विदाई दी गई ।
तीन बजे के बाद रामपुर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। इसके लिए रामपुर नगर परिषद ने राजघराने के अंतिम धाम स्थल को तैयार कर दिया है। आज रामपुर में हजारों लोग वीरभद्र सिंह के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे।
लोगों के दिलों पर राज करने वाले वीरभद्र सिंह के अंतिम दर्शन के लिए शुक्रवार को शिमला में लोग उमड़ पड़े। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शिमला पहुंच थे।
शुक्रवार को वीरभद्र सिंह की पार्थिव देह को शिमला स्थित आवास से रिज मैदान और प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। जहां श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा।
पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पार्थिव शरीर को रामपुर ले जाते समय सड़क किनारे खड़े लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धाजंलि दी। बारिश के बावजूद प्रिय नेता के अंतिम दर्शन के लिए लोग डटे रहे।
कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वीरभद्र सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लिए चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल नॉमिनेट किया। शनिवार को यह प्रतिनिधिमंडल रामपुर बुशहर पहुंचा।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से अंतिम संस्कार में भाग लिया व श्रद्धासुमन अर्पित किए गए । इस प्रतिनिधिमंडल में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, पवन बंसल, आनंद शर्मा व राजीव शुक्ला भी मौजूद रहें । शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के मंत्री टीएस सिंहदेव भी पहुंचे। वीरभद्र सिंह उनके रिश्ते में मौसा थे।
इधर अंतिम संस्कार से ही पहले वीरभद्र के बेटे विक्रमादित्य सिंह का रामपुर के राजमहल में राजतिलक हुआ। सुबह सात बजे यह कार्यक्रम शुरू हुआ व 11 बजे पूरी परंपरा का निर्वहन किया गया। बता दें ये सारा कार्यक्रम पर्दे के पीछे किया गया।
यह भी पढ़ें : Himachal Pradesh: जोरदार बारिश से सुहावना हुआ मौसम, किसानों को मिलेगी राहत