Himachal Pradesh: जोरदार बारिश से सुहावना हुआ मौसम, किसानों को मिलेगी राहत
Himachal Pradesh: उमस भरी गर्मी से परेशान प्रदेशवासीयों को काफी दिनों के बाद अब जाकर राहत मिली है लंबे समय बाद प्रदेश में बारिश शुरू हुई है। शुक्रवार दोपहर को हुई जोरदार बारिश के बाद आज सुबह से क्षेत्र में एक बार फिर से बारिश का मौसम शुरू हुआ है।
पिछले करीब एक महीने से लगातार पड़ रही उमस भरी गर्मी से लोगो को निजात मिलेगी। वहीं इस बारिश से किसानों को काफी राहत मिलेगी। बारिश से किसान में खेतों में धान की पनीरी की रोपाई आसानी से कर सकते हैं। पिछले कई दिनों से जिन किसानों ने धान रोप दिए हैं, बारिश से उनके खेत भी पानी से भर जाएंगे।
इन सब के साथ वीकेंड में शुरू हुई बारिश पर्यटन सीजन के लिए बड़े अच्छी है। इस वीकेंड भी धर्मशाला व मैक्लोडगंज के सभी होटल पहले से बुक हैं और पर्यटकों की भीड़ है। यहां आए पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और उतर प्रदेश से यहां आए पर्यटकों की गर्मी से राहत मिलेगी।
आपको बता दें कि ज्वालामुखी व आसपास के क्षेत्रों में इस बार पर्याप्त बारिश न होने के कारण से मक्की की फसल को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। आलम यह है कि अगर तीन-चार दिन में बारिश ना हुई तो मक्की की फसल तपती गर्मी में बुरी तरह से झुलस जाएगी और किसानों को इस बार सूखे की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।
ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र के किसान नेता प्रताप सिंह राणा ने चिंता जाहिर करते हुए कहा उनकी व्यक्तिगत भूमि से 15 से 20 क्विंटल मक्की हर साल निकलती है। मगर इस बार लगता है कि कुछ भी हाथ नहीं लगेगा इसका कारण है कि मक्की के पौधे बुरी तरह से तपती गर्मी में झुलस गए हैं। अब बारिश होने से कुछ राहत मिली है।
यह भी पढ़ें: PM मोदी के कैबिनेट विस्तार से मंत्रिमंडल में बढ़ी ‘नारी शक्ति’, यहां जाने नव चयनित महिला मंत्रियों के बारे में !